
Villagers on the spot
अंबिकापुर. Big incident: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत बुधवार की सुबह सुरंगनुमा छुई खदान से मिट्टी निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 2 ग्रामीण मिट्टी निकाल ही रहे थे कि मिट्टी का बड़ा चट्टान उनके ऊपर गिर गया। हादसे (Big incident) में मिट्टी के मलबे में दब जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ग्रामीण बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों का शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पीएम पश्चात शवों को उनके परिजन को सौंप दिया है।
लखनपुर विकासखंड के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करई के जमदरा निवासी हीरामन यादव व शिवामन यादव बुधवार की सुबह 6 बजे गांव से करीब 1 किमी दूर बिजोरा नाले के पास स्थित छुई खदान (Big incident) से मिट्टी निकालने गए थे। दोनों सुरंगनुमा खदान में घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।
जबकि अन्य ग्रामीण बाहर से ही मिट्टी निकाल रहे थे। इसी बीच ऊपर से भरभराकर मिट्टी की खदान धंसक गई। इससे हीरामन व शिवामन मिट्टी के ढेर में दब (Big incident) गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों दिवाली में घर लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए थे।
छुई खदान में मलबे में दबे दोनों ग्रामीणों का शव वहां मौजूद गांव वालों ने फावड़े से मिट्टी के ढेर को हटाकर बाहर निकाला। फिर इसकी सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर (Big incident) पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया। दोपहर को पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।
Published on:
09 Oct 2024 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
