रायपुर

School Holiday: 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

School Holiday: स्कूल शिक्षा विभाग ने आज आदेश जारी कर छात्रों को राहत दी है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होगा..

2 min read
Apr 22, 2025

School Holiday: स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज आदेश जारी कर छात्रों को राहत दी है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होगा।

School Holiday: रायपुर में पारा 44 के करीब, बने लू के हालात

बता दें कि प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लू के हालात बने हुए हैं। पारा 44 के करीब पहुंच गया है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 दिन पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश में कहा कि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन किया है। जिसके तहत 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।

स्कूली बच्चे हो रहे थे परेशान

लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच स्कूलों का संचालन हो रहा है। ऐसे में लोग स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे। इसका पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान ने भी लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा था। जिसमें स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने की मांग की थी। फिलहाल आज आदेश जारी होने से बच्चों को राहत मिली है।

Updated on:
24 Apr 2025 11:34 am
Published on:
22 Apr 2025 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर