पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बैलों की लगाम पकड़ दौड़ी प्रतियोगिता, पोरा तिहार में दिखा अनोखा उत्साह
Chhattisgarhi Festival : प्रदेश की राजधानी रायपुर के रामसागर पारा वार्ड में पोरा तिहार का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पारंपरिक बैल दौड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।
इस आयोजन में बैल जोड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर बैलों की पूजा-अर्चना के साथ ठेठरी, खुरमी, और चीला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग लगाया गया।
प्रतियोगिता में शामिल बैल मालिकों को आकर्षक उपहार, शील्ड, और प्रोत्साहन राशि दी गई।
सर्वश्रेष्ठ बैल जोड़ियों को 7100 रुपये, प्रथम स्थान के लिए 5100 रुपये, और द्वितीय स्थान के लिए 4100 रुपये की राशि प्रदान की गई।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने खुद बैल की लगाम थामकर दौड़ में हिस्सा लिया, जो आयोजन का खास आकर्षण रहा।