रायपुर

Operation Sindoor: सिंदूर ही नहीं, स्वाभिमान है ये! सेना ने जो किया, इतिहास बन गया

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जो सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि मां, बहन और बेटी के सिंदूर की रक्षा की शपथ थी।

2 min read
May 10, 2025

Operation Sindoor: ताबीर हुसैन. पहलगाम में सुनियोजित नरसंहार के बाद सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जो सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि मां, बहन और बेटी के सिंदूर की रक्षा की शपथ थी। राजधानी की महिलाओं ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि आतंक के खिलाफ उठाया गया यह कदम देश के हर नागरिक का संबल है। भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल युद्धनीति नहीं, संस्कृति और स्त्री-सम्मान की रक्षा की शपथ थी।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता की खबर जब पहुंची, तो सबसे ज्यादा भावुक वे महिलाएं हुईं जिनके लिए ‘सिंदूर’ न सिर्फ सौभाग्य का प्रतीक है, बल्कि विश्वास और सुरक्षा की भावना भी। देश की बेटियों ने इस अभियान पर सेना को नमन किया और कहा अगर हमारी सरहदें सुरक्षित हैं, तो हम बेफिक्र हैं।

सेना का यह अभियान सिर्फ सीमा पार एक जवाब नहीं था, बल्कि देश की महिलाओं के आत्मसम्मान और सुरक्षा की पुनर्पुष्टि थी। सिंदूर की तरह लाल इस अभियान ने एक बार फिर सिद्ध किया कि भारत अब चुप नहीं रहता, जरूरत पड़े तो वह गर्जना भी करता है।

महिलाओं ने सेना को किया सलाम

गृहिणी सुमन दीवान ने भावुक होते हुए कहा, सिंदूर की कीमत एक महिला ही समझ सकती है। और जब यही नाम लेकर सेना ने अभियान चलाया, तो दिल भर आया।

वर्किंग वुमन भारवि वैष्णव ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर से न्याय की भावना जगी। अब आतंकियों को मालूम चल गया होगा कि भारत पलटवार करना जानता है। हम चुप नहीं बैठेंगे।

वर्किंग वुमन रीमा शुक्ला कहती हैं, यह सिर्फ सैन्य ऑपरेशन नहीं, आत्म-सम्मान की लड़ाई थी। सिंदूर उजाड़ने वालों को सेना ने करारा जवाब दिया।

सब इंस्पेक्टर माधुरी युगल वर्मा ने कहा, हमें भरोसा है कि देश सुरक्षित हाथों में है। हर महिला की आंखों में अब आत्मविश्वास है और दिल में देश के वीरों के लिए आभार।

गृहिणी एकता रंगशाही ने कहा, जो हमला परिवारों पर हुआ, उसका जवाब देश ने पूरी ताकत से दिया। हर सिंदूर के पीछे एक सैनिक खड़ा है। यह ऑपरेशन हर मां के लिए गर्व का प्रतीक बन गया।

एडवोकेट शहनाज खान ने कहा, हम चैन की नींद सो रहे हैं क्योंकि कोई जाग रहा है। सेना ने इस नाम से बता दिया कि हमारी अस्मिता उनके लिए सर्वोपरि है।

हाउस वाइफ प्रियंबदा सोना ने अब दुनिया जान चुकी है कि भारत को ललकारने का अंजाम क्या होता है। ये ऑपरेशन सिर्फ मैदान में नहीं, दिलों में लड़ा गया।

डेंटिस्ट नेहा शुक्ला ने कहा, जब सेना का नाम आता है, तो मेरा सिर गर्व से उठ जाता है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम देश के आत्मबल को दर्शाते हैं।

वर्किंग वुमन नीरुपमा भगत ने कहा, हमारी बेटियों को अब कोई कमजोर न समझे। सेना ने संदेश दे दिया कि भारत की हर मां-बहन-बेटी सुरक्षित है।

Updated on:
10 May 2025 03:19 pm
Published on:
10 May 2025 03:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर