रायपुर

Yash Sharma Murder Case: जिस गली से हत्यारों ने यश को उठाया था, उसी गली में पुलिस ने पैदल घुमाया..

Yash Sharma Murder Case: रायपुर के तेलीबांधा इलाके के जिस गली से यश शर्मा को हत्यारों ने उठाया था, उसी गली में पुलिस ने उन्हें पैदल घुमाया।

less than 1 minute read
Jan 20, 2025

Yash Sharma Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर के तेलीबांधा इलाके के जिस गली से यश शर्मा को हत्यारों ने उठाया था, उसी गली में पुलिस ने उन्हें पैदल घुमाया। इसके बाद तीनों आरोपियों चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी और सुशील खेमानी उर्फ यश खेमानी को जेल भेज दिया गया। एक अन्य आरोपी तुषार पाहुजा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

Yash Sharma Murder Case: यश शर्मा की हत्या का मामला

उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने 13 अक्टूबर को यश शर्मा का पार्टी करने के बहाने अपहरण कर लिया था। इसके बाद राजेंद्र नगर इलाके के सूनसान स्थान में ले जाकर उसे बेरहमी से पीटा। इससे उसके पेट की अंतड़ियां डैमेज हो गई थी। इस बीच दो दिन तक बंधक बनाकर रखे रहे। इस दौरान दर्द से बचाने के नाम पर जबरदस्ती शराब पिलाते रहे। बाद में आरोपी उसे मोहल्ले में छोड़कर भाग निकले थे। इससे करीब तीन माह तक अस्पताल में यश भर्ती रहा, लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी। बाद में उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने चिराग, तुषार और सुशील को शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने रविवार को पूरे मोहल्ले में पैदल घुमाया गया। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Updated on:
20 Jan 2025 10:46 am
Published on:
20 Jan 2025 10:45 am
Also Read
View All

अगली खबर