राजसमंद

सात साल पहले बनाया फूडकोर्ट, दुकानें आवंटित करना भूल गया निगम…पढ़े पूरा मामला

शहर के कांकरोली सब्जी मंडी में करीब सात साल पहले सब्जी मंडी और फूडकोर्ट बनाया गया था। नगर परिषद ने सब्जी विक्रेताओं को तो स्थान आवंटित कर दिए, लेकिन फूडकोर्ट की दुकानों को आवंटन आजतक नहीं हुआ। इसके लिए नगर परिषद की ओर से प्रयास भी नहीं किए गए।

2 min read
कांकरोली सब्जी मंडी में बंद पड़ी फूडकोर्ट की दुकानें

राजसमंद. शहर के कांकरोली स्थित द्वारकेश सब्जी मंडी में करीब सात पहले फूडकोर्ट बनाया गया था, लेकिन आजतक उसकी दुकानों का आवंटन नहीं होने के कारण वह धूल फांक रही है। हालांकि भूतल पर सब्जी मंडी का संचालन हो रहा है। नगर परिषद की ओर से 2017 में कांकरोली बस स्टैण्ड के निकट श्री द्वारकेश सब्जी मंडी का करीब 1.50 करोड़़ रुपए की लागत से निर्माण करवाया गया था। इसका शुभारंभ जून 2018 को समारोहपूर्वक हुआ। मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए पटरियां आवंटित कर दी गई। इसके बाद से नियमित रूप से सब्जी मंडी का नियमित रूप से संचालन हो रहा है। उक्त सब्जी मंडी के ऊपर ही फूडकोर्ट के लिए करीब 12 दुकानें बनाई गई थी। यहां पर फूडकोर्ट संचालित किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन सात साल बाद भी अब तक एक भी दुकान आवंटित नहीं हुई है। इसके कारण सभी दुकानें खाली पड़ी है और खराब हो रही है। हालांकि दो दुकानों पर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित हो रही है। नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण ही फूडकोर्ट धूल फांक रहा है। इसके आवंटन के लिए रूचि भी नहीं ली जा रही है।

परिषद की आय में होगा इजाफा

नगर परिषद की और फूड कोर्ट की दुकानें किराए अथवा बिक्री करने पर नगर परिषद को लाखों रुपए की आय हो सकती है। शहर के बीचों-बीच दुकानें होने के कारण इसका संचालन भी अच्छी तरह से हो सकता है। हालांकि सब्जी मंडी में जिन विक्रेताओं को स्थान आवंटित है वह प्रतिमाह नियमानुसार नगर परिषद में किराया जाम करा रहे हैं।

द्वारकेश वाटिका के निकट रोड लगे कई ठेले

शहर के कांकरोली बस स्टैण्ड से लेकर चौराहा तक फास्टफूड आदि की कई केबिनें और ठेले संचालित हो रहे हैं। यहां पर शाम के समय सर्वाधिक भीड़ लगी रहती है। उक्त रोड से रोडवेज और निजी बसों की आवाजाही होती है, इससे हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में फूडकोर्ट में दुकानें संचालित हाना आमजन के लिए सुरक्षित रहेगा।

साधारण सभा में प्रस्ताव लेकर करेंगे आवंटन

कांकरोली सब्जी मंडी में फूडकोर्ट के लिए करीब 12 दुकानें है। नगर परिषद की साधारण सभा में प्रस्ताव लेकर फूडकोर्ट के आवंटन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा। इसका निर्माण 2017 में हुआ था।

  • अशोक टांक, सभापति नगर परिषद राजसमंद
Published on:
11 Nov 2024 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर