राजसमंद

राजस्थान में यह योजना कछुए की चाल से भी चल रही धीमी, कब पूरी होगी कोई नहीं दे रहा जवाब

जिला मुख्यालय पर आठ साल पहले मुख्यमंत्री जन आवास योजना का काम शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक काम आधा-अधूरा है। वर्तमान में जिस गति से काम चल रहा है उससे तो आगामी दो साल में भी काम पूरा होना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

3 min read

राजसमंद. मुख्यमंत्री जन आवास योजना में काम रेंग-रेंग कर चल रहा है। योजना के तहत 1072 फ्लेटों के निर्माण में से 192 फ्लेट का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। वहां पर बनने वाले गार्डन, आंगनबाड़ी केन्द्र, एसटीपी और सर्विस रोड तक का अता-पता नहीं है।

वर्तमान में जिस गति से काम चल रहा है उसे देखते हुए तो अगले साल के अंत तक भी काम पूरा होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। जबकि यहां पर 150 से अधिक परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। शहर के देवथड़ी पुलिस लाइन के पीछे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 1072 मकान बनाए जा रहे हैं। इसमें से करीब 640 फ्लेटों का काम पूरा हो गया है। 240 फ्लेट निर्माणाधीन है। नगर परिषद की ओर से करीब 300 फ्लेट मालिकों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं।

इसमें से 150 परिवारों ने यहां पर रहना भी शुरू कर दिया है। लेकिन यहां आमजन की सुविधा के लिए कुछ भी नहीं है। यहां पर रहने वालों के लिए पार्क बनना था उसका भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी केन्द्र की चारदीवारी वर्षो पहले की खड़ी है, एसटीपी का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो था लेकिन वह भी बंद पड़ा है। साथ ही 192 फ्लेट का निर्माण होना है उसका भी पीसीसी अभी तक नहीं हुई है।

योजना तक जाने वाली मुख्य सर्विस रोड भी अभी तक नहीं बनी है औ न ही रोड लाईटें लगी है, जिससे यहां पर रहने वाले लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सके। बोरिंग के पानी से काम चलाया जा रहा है, हालांकि नगर परिषद की ओर से 3 करोड की लागत से झील का पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त योजना का काम कब तक पूरा होगा इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

पांच बार बढ़ाई समय सीमा और बढ़ानी पड़ेगी

मुख्यमंत्री जन आवास योजना का शिलान्यास 2017 में हुआ था। फरवरी 2021 में पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसकी समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दी। लेकिन ठेकेदार के काम अधूरा छोडऩे के कारण काफी समय तक काम बंद रहा। सितम्बर 2023 में दूसरी ठेकेदार फर्म ने फिर से काम शुरू किया, ऐसे में अगस्त 2024 तक काम पूरा किया जाना था, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। इसके बाद मार्च 2025 तक काम पूरा करने के लिए आश्वस्त किया गया है, लेकिन अभी भी स्थिति को देखते हुए अगले साल के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद भी नहीं लग रही है।

डस्टबीन तो रखवाए, लेकिन नहीं होती सफाई

नगर परिषद की ओर से आवासीय योजना में पिछले माह दो कचरा पात्र रखवाए गए हैं। लेकिन वहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण वहां के वाशिन्दों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि नगर परिषद के कई बार फोन करने के बावजूद यहां पर झाडू़ तक नहीं लग रही है। गंदगी के कारण लोगों को परेशानी होती है।

स्टीप स्लोप दुरुस्त, अब डामरीकरण का इंतजार

मुख्यमंत्री जन आवास योजना की तरफ जाने वाली रोड के हाईवे पर स्टीप स्लोप के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत 3 मार्च 2025 को विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को बुलवाकर स्टीप स्लोप को ठीक करवाने के निर्देश दिए। इसके अगले ही दिन स्टीप स्लोप को ठीक तो करा दिया गया, लेकिन डेढ़ माह बीतने के बावजूद अभी तक उस पर डामरीकरण नहीं हुआ है। इसके कारण वहां पर फैली कंकरीट से वाहन चालक स्लीप होकर चोटिल हो रहे हैं।

Updated on:
22 Apr 2025 11:41 am
Published on:
22 Apr 2025 11:20 am
Also Read
View All
Success Story: कंटेंट क्रिएशन ने बदल दी राजस्थान के रमेश चौहान की जिंदगी, सिविल इंजीनियर से बन गए इन्फ्लुएंसर, आज हो रही मोटी कमाई

रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

अगली खबर