राजसमंद

राजस्थान के इन शहरों में आज भी कराई जाती सांड और पाडों की भिडंत…पढ़े पूरी खबर और क्या है कारण

राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित द्वारकेश गौशाला और नाथद्वारा स्थित गौशाला में गोपाष्टमी के चलते पाड़ों-बिजारों ने दमखम दिखाते हुए प्रदर्शन किया। इन्हें देखने के लिए सैकडों की संख्या लोग उपस्थित रहे और जयकारे लगाकर जोश बढ़ाते रहे।

2 min read

राजसमंद. जिले में गोपाष्टमी का पर्व शनिवार को श्रद्धा और उत्साह से साथ मनाया गया। इसके तहत गायों की पूजा-अर्चना कर गुड़ और थूली आदि खिलाई गई। वहीं गो-क्रीडा भी की गई। इस दौरान ग्रामीणों के साथ कई लोग उपस्थित रहे। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर की ओर से संचालित द्वारकेश गौ-शाला में शाम के समय गोशाला में पाड़ों-बिजारों का प्रदर्शन देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रजवासी ग्वालों ने जमकर पाडों-बिजारों का प्रदर्शन कराया। गौशाला प्रभु द्वारकाधीश के जयकारों से गूंज उठी। प्रभु द्वारकाधीश मंदिर के पीठाधीश्वर डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पदाधिकारियों सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पाड़ों-बिजारों का प्रदर्शन, देखने उमड़े वैष्णवजन

नाथद्वारा स्थित शनिवार को आराध्य प्रभु श्रीनाथजी मंदिर की नाथूवास िस्थत मुख्य गोशाला में पाड़ों- बिजारों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा एवं उनके पुत्र लाल बावा भी उपस्थित हुए। गोशाला में देर शाम हेड ग्वाल मनोज गुर्जर खिलाड़ी के नेतृत्व में शुरुआत में ग्वाल-बालों ने विभिन्न खेलनी गोमाताओं को खूब रिझाया। इसके बाद यहां रहने वाले बिजारों एवं पाड़ों का प्रदर्शन किया गया। इसमें एक-एक करके पाड़ों और बिजारों को बाहर लाया गया, जिनका प्रदर्शन देखते दर्शनार्थियों ने खूब गिरिराज धरण के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा एवं लाल गोविंद बावा ने गोमाता का पूजन किया। पाड़ों-बिजारों का प्रदर्शन देखने के लिए स्थानीय के साथ ही आसपास के क्षेत्र से तथा गुजराजी वैष्णव सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे। वैष्णवों ने गोशाला परिसर में जगह नहीं मिलने पर छतों पर चढकऱ प्रदर्शन को देखा। मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, कीर्तनिया गली के जमादार हर्ष सनाढ्य, समाधानी उमंग मेहता, कल्पित जोशी ने व्यवस्थाओं में सहयेाग किया।

Published on:
10 Nov 2024 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर