राजसमंद

बकरियां चराने गए दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

देवगढ़ थानांतर्गत सांगावास गांव के समीप झूंतरा स्थित तालाब में डूबने से रविवार को दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।

less than 1 minute read
May 05, 2024

राजसमंद। देवगढ़ थानांतर्गत सांगावास गांव के समीप झूंतरा स्थित तालाब में डूबने से रविवार को दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। सांगावास निवासी पप्पूसिंह पुत्र पन्नासिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत उसका 10 वर्षीय पुत्र नारायण सिंह एवं तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला उसका 9 वर्षीय भतीजा हेमेंद्रसिंह पुत्र श्रवणसिंह रावत निवासी टेलडा रविवार की छुट्टी होने के कारण खेत पर बकरियां चराने गए थे। झूंतरा तालाब पर बकरियों को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे।

दोनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। दोनों को निजी वाहन से हाइवे पर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एएसआई कालूराम मय जाप्ता निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जिन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों मृत बच्चों का परिजनों की मौजूदगी मे पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया की मृतक हेमेंद्रसिंह के पिता छ्त्तीसगढ में वाहन चलाते हैं, जो देर रात या सोमवार सुबह तक यहां पहुंचेंगे, इसके बाद ही दोनों का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। घरों पर चूल्हे नहीं जले।

Published on:
05 May 2024 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर