रिजल्‍ट्स

CBSE 10th and 12th Result Update 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट, जानिए 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्रों का लंबा इंतजार कब खत्म होगा, आइए जानते हैं।

2 min read

सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजों की घोषणा करेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार सीबीएसई से परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in

सीबीएसई रिजल्ट जारी होने से पहले cbse.gov.in, results.cbse.nic.in वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र परेशान हैं कि वे अपने रिजल्ट के बारे में अपडेट कहां से और कैसे लें। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर कई फेक खबरें भी चल रही हैं, जिसमें तारीखों को लेकर दावा किया जा रहा है। हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में छात्रों को सीबीएसई नोटिफिकेशन (CBSE Notification) का इंतजार करना होगा।

तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट्स की एक साथ होगी घोषणा

Cbse बोर्ड के परिणाम जारी होने के साथ ही इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। Cbse पहले 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करेगा, जिसमें तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) के टॉपर के नाम शामिल होंगे। इसके बाद 10वीं कक्षा के परिणाम आउट होंगे।

करीब 35 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष करीब 30 लाख छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा दी थी। 10वीं बोर्ड में करीब 21 लाख छात्र शामिल हुए थे तो वहीं 12वीं बोर्ड में करीब 17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च की बीच आयोजित की गई थी और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं।

ऐसे चेक करें नतीजे (CBSE Board Result Direct Link)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं 
  • होम पेज पर CBSE 12th Result और CBSE 10th Result का लिंक दिखेगा
  • जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें 
  • स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट बटन दबाएं 
  • भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें 

Also Read
View All

अगली खबर