UP Polytechnic Result 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इससे पहले परिषद द्वारा परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी और छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया था।
यह खबर भी पढ़ें:-कब जारी होगा NIOS 10th Result 2025? जानें कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘UP Polytechnic Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट
JEECUP परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 13 जून से शुरू हुआ था। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा संस्थानों में विभिन्न डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस बार लगभग 1400 पॉलिटेक्निक कॉलेजों की करीब 2.28 लाख सीटों के लिए परीक्षा कराई गई थी।
परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें विभिन्न राजकीय, सहायता प्राप्त और पीपीपी मोड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में उपलब्ध डिप्लोमा कोर्स की सीटें आवंटित की जाएंगी। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 250 रूपये का रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा।
Published on:
23 Jun 2025 05:39 pm