NIOS 10th Result 2025: National Institute of Open Schooling(NIOS) जल्द ही 10वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर देख सकेंगे। यह रिजल्ट अप्रैल-मई 2025 सत्र के लिए जारी किया जाएगा। NIOS 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से लेकर 19 मई 2025 तक एक ही सत्र में आयोजित की गई थी। जिन विद्यार्थियों ने कम से कम पांच विषयों में 33% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें पास घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट 27 जून को जारी किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट
अगर कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए NIOS ने एक फीस निर्धारित की है। री-चेकिंग शुल्क के लिए 400 रूपये प्रति विषय और री-इवैल्युएशन शुल्क 1000 रूपये प्रति विषय तय किया गया है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “सेकेंडरी रिजल्ट - अप्रैल/मई 2025 परीक्षा” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड भरें।
सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
इससे पहले NIOS ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 1,66,384 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,46,627 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। कुल 94,457 छात्र पास हुए, जिससे कुल पास प्रतिशत 73.72% रहा। महिला अभ्यर्थियों की बात करें तो कुल 56,301 छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 50,145 ने परीक्षा दी और 32,483 छात्राएं सफल हुई। महिला वर्ग में सफलता दर 75.91% रही।
Published on:
23 Jun 2025 03:41 pm