15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Pilot बनने में कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानिये पायलट बनने का प्रोसेस

Pilot Course in India: पायलट की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कई बड़ी और छोटी विमानन कंपनियों में काम किया जा सकता है। जैसे...

भारत

Anurag Animesh

Jun 17, 2025

Pilot Course in India
Pilot Course in India(AI Generated Image)

PILOT: बहुत से युवाओं का बचपन से ही सपना होता है कि वे एक दिन पायलट बनें। अगर आपके भीतर भी अब तक यह सपना ज़िंदा है, तो भारत में पायलट बनने के कई रास्ते खुले हैं। पायलट ट्रेनिंग कोर्स न केवल उड़ान भरने की कला सिखाते हैं, बल्कि विमान संचालन, नेविगेशन तकनीक और एविएशन से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां भी देते हैं।

ट्रेनिंग फीस

औसत शुल्क: ₹35 – 40 लाख
न्यूनतम प्रारंभिक कोर्स: लगभग ₹15 – 20 लाख
फीस संस्थान, कुल उड़ान घंटों और सुविधाओं के आधार पर बदलती रहती है।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

कक्षा 12 (Physics, Chemistry, Maths) पास होना अनिवार्य।
कुछ संस्थानों में कॉमर्स पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार विशेष शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

भारत में उपलब्ध प्रमुख पायलट लाइसेंस

लाइसेंससंक्षिप्त विवरण
SPL (Student Pilot Licence)शुरुआती स्तर; सोलो फ्लाइंग की अनुमति देता है।
PPL (Private Pilot Licence)निजी उड़ानों के लिए; व्यावसायिक उड़ानों की अनुमति नहीं।
CPL (Commercial Pilot Licence)व्यावसायिक रूप से विमान उड़ाने हेतु अनिवार्य।
ATPL (Airline Transport Pilot Licence)एयरलाइन में कैप्टन पद के लिए उच्चतम स्तर का लाइसेंस।
FIR (Flight Instructor Rating)ट्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण देने की योग्यता देता है।
MPL (Multi‑Crew Pilot Licence)एयरलाइन में सह-पायलट के रूप में सीधे प्रवेश के लिए।
रिमोट पायलट लाइसेंसड्रोन संचालन के लिए आवश्यक।

प्रमुख पायलट प्रशिक्षण संस्थान

The Bombay Flying Club, Mumbai
Indira Gandhi Rashtriya Udan Academy (IGRUA), Amethi
Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA), various centres
Rajiv Gandhi Aviation Academy, Hyderabad
Silver Oak University, Ahmedabad
Academy of Carver Aviation Pvt Ltd, Pune

संभावित कंपनियां


पायलट की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कई बड़ी और छोटी विमानन कंपनियों में काम किया जा सकता है। जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, जेट एयरवेज (रीलॉन्च), विस्तारा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना व अन्य सशस्त्र बल
और चार्टर्ड एविएशन व प्राइवेट जेट ऑपरेटर में भी नौकरी पाई जा सकती है।

करियर विकल्प

प्रोफ़ाइलभूमिका
कमर्शियल पायलटघरेलू/अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन
को‑पायलटमुख्य पायलट की सहायता एवं सह-उड़ान संचालन
प्राइवेट जेट पायलटकॉरपोरेट या चार्टर्ड उड़ानों के लिए
एयरफ़ोर्स पायलटरक्षा क्षेत्र में फाइटर या ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाना
फ्लाइट इंस्ट्रक्टरनए पायलटों को प्रशिक्षण देना

कितनी मिलेगी सैलरी

संभावित प्रारंभिक वेतन: ₹4 लाख प्रति वर्ष
अनुभव के बाद संभावित वेतन: ₹10 लाख प्रति वर्ष या अधिक
अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में पैकेज इससे कहीं ऊंचा हो सकता है।