यूपी, एमपी बोर्ड रिजल्ट के जारी होने के बाद अब हरियाणा बोर्ड की बारी है। जानिए कब जारी होंगे नतीजे।
हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्द ही जारी कर सकता है। ऐसे छात्र जो इस साल परीक्षा में बैठे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कई स्टेट बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम की घोषणा कर दी है।
यूपी, एमपी बोर्ड रिजल्ट के जारी होने के बाद अब हरियाणा बोर्ड की बारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी हुआ था। हालांकि, बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं किया है। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in.पर जाएं। आप इस वेबसाइट की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अगर पिछले सालों के रिजल्ट की बात करें तो वर्ष 2023 में हरियाणा बोर्ड दसवीं के नतीजे 16 जून के दिन जारी हुए थे और 12वीं के परिणाम 15 मई को। वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 17 जून के दिन घोषित किया गया था और 12वीं का रिजल्ट 15 जून के दिन।
बता दें, हरियाणा बोर्ड के परिणाम अलग-अलग दिन घोषित होते हैं। ऐसे में इस साल भी ऐसा होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि 10वीं के नतीजे पहले आएंगे और उसके बाद 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।