CUET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी वक्त सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट संबंधित अपडेट के लिए पढ़ें पूरी खबर-
CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी में शामिल होने वाले सभी 13 लाख छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किसी भी वक्त रिजल्ट जारी हो सकता है। ऐसे छात्र जिन्होंने परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, exams.nta.ac.in/CUET-UG
सीयूईटी स्कोर कार्ड केवल सत्र 2024 और 25 के लिए मान्य होगा। ऐसे में कैंडिडेट्स इस आधार पर सिर्फ इस साल एडमिशन ले पाएंगे। कैंडिडेट्स देशभर के 47 केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीयू, बीएचयू सहित देश के प्रसिद्ध कॉलेज/संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे।
यदि आप भी सीयूईटी के आधार पर कॉलेज/विश्वविद्यालयों में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे कि 10th/12th के मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि तैयार रखना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसी भी समय जारी हो सकता है, सीयूईटी यूजी रिजल्ट। ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।