रिजल्‍ट्स

PSEB 12th Result 2024: इस दिन जारी होंगे पंजाब बोर्ड के नतीजे, जानिए तारीख

पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम आ चुका है। वहीं अब 12वीं के नतीजे की बारी है। आइए, जानते हैं कब जारी होंगे 12वीं पंजाब बोर्ड के रिजल्ट

2 min read
Apr 25, 2024

PSEB 12th Result 2024: कई राज्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए। हाल ही में एमपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है। इससे पूर्व गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यूपी समेत अन्य बोर्ड्स ने परिणाम की घोषणा की थी। वहीं अब पंजाब बोर्ड की बारी है। पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है। इस संबंध में एक अपडेट सामने आया है।

जानिए, कब तक आएंगे नतीजे (PSEB 10th Result 2024) 

मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में पंजाब बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है। 30 अप्रैल या उससे पहले तक पंजाब बोर्ड के रिजल्ट सामने आ सकते हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने इस साल पंजाब बोर्ड से परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

कैसा रहा 10वीं पंजाब बोर्ड रिजल्ट (Punjab Board 10th Result 2024) 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 97.24 प्रतिशत छात्रों ने पास किया। वहीं लुधियाना के अदिति ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट (PSEB 12th Result 2024) 

वहीं अब 12वीं कक्षा की बारी है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा। जरूरी डिटेल जैसे की रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि की मदद से आप इन प्रोसेस का इस्तेमाल करते हुए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं

यहां ‘रिजल्ट’ नाम के टैब पर क्लिक करें

अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘Intermediate Examination Result 2024’ लिंक रहेगा, इस पर क्लिक करें 

एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपने सारे डिटेल डालें 

सभी डिटेल डालकर सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा

भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें 

Updated on:
25 Apr 2024 05:41 pm
Published on:
25 Apr 2024 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर