RBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां देखें सभी अपडेट-
RBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in पर देख सकते हैं।
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में कुल 12,22,369 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 96.66 रहा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र जिला और रोल नंबर का इस्तेमाल करें। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं में 1250800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 1197321 परीक्षार्थी पास हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा था।
राजस्थान 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ा। छात्रा का रिजल्ट 96.14 प्रतिशत रहा। वहीं छात्राओं का रिजल्ट 1.10% ज्यादा रहा यानी कि 97.24 प्रतिशत।
राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू हुई थी और 2 अप्रैल तक चली थी। परीक्षा का आयोजन राज्य के 9824 केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 12 लाख 22 हजार 369 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुए, जिनमें राजकीय विद्यालयों के 6 लाख 84 हजार 940 तथा निजी विद्यालयों से 5 लाख 37 हजार 429 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा।