रिजल्‍ट्स

Rajasthan 12th Board Result 2025: आ गया राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें rajresults.nic.in

Rajasthan 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read
May 22, 2025
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट प्रतीकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट-पत्रिका)

Rajasthan 12th Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शाम 5 बजे प्रेस क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट देखने के लिए छात्र rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

तीनों स्ट्रीम के परिणाम हुए जारी

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.70 प्रतिशत, साइंस का रिजल्ट 94.43 प्रतिशत और कॉर्मस का रिजल्ट 99.07 प्रतिशत रहा है। इस बार कॉर्मस का रिजल्ट सर्वाधिक रहा है। इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 893616 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से आरबीएससी 12वीं साइंस में 273984, कॉमर्स में 28250, आट्‌र्स स्ट्रीम में 587475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

इस अवसर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने X अकाउंट पर ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी। साथ ही कहा कि जिन छात्रों का रिजल्ट उनकी उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं आया है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे छात्र निराश हुए बिना निरंतर कोशिश करते रहें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट

पिछले साल राजस्थान बोर्ड तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था। वर्ष 2024 में RBSE 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट में 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था।

साइंस विषय का पासिंग परसेंटेज 

12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में परीक्षा का परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा, जिसमें से छात्रों का पासिंग प्रतिशत 98.07 तथा छात्राओं का 99.02 प्रतिशत रहा। विज्ञान विषय की परीक्षा में 1,69,306 छात्रों में से 1,45,102 छात्र और 1,02,832 छात्राओं में से 96,216 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल किए हैं।

कॉमर्स और आर्ट्स का पासिंग प्रतिशत

वहीं कॉमर्स की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 18,637 छात्रों में 13,689 छात्र और 9373 छात्राओं में से 8312 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स में कुल 5,87,444 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आर्ट्स परीक्षा का परिणाम 97.78 प्रतिशत रहा, जिसमें से छात्रों का पासिंग प्रतिशत 97.09 तथा छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 98.42 रहा। वहीं 2,75,764 छात्रों मे से 1,64,009 छात्र और 3,02,400 छात्राओं में से 2,23,045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

ऐसे देखें राजस्थान 12वीं कक्षा का रिजल्ट (Rajasthan 12th Board Result 2025) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं 
  • सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें
  • आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स, अपनी स्ट्रीम के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 
Also Read
View All

अगली खबर