UGC NET Result 2024: NTA ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां देखें-
UGC NET Result 2024: आखिरकार यूजीसी नेट देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। NTA ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स, रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस साल की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से केवल 6 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी।
एनटीए ने बीते रोज देर रात यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया। जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 4,970 उम्मीदवार क्वालिफायड हुएं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 उम्मीदवार जबकि पीएचडी के लिए कुल 1,12,070 उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा पास की है।
इस साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर तक किया गया था। इसका प्रोविजनल आंसर की पिछले महीने जारी किया गया था। वहीं पिछले शनिवार को फाइनल आंसर की जारी होने के बाद से सभी को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था। आखिरकार, गुरुवार देर रात NTA ने रिजल्ट जारी कर दिया।