रिजल्‍ट्स

UPSC CDS Result 2024: सीडीएस के नतीजे जारी, 8373 कैंडिडेट्स हुए सेलेक्ट, अब इंटरव्यू की बारी

UPSC CDS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) 2024 लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा 21 अप्रेल को हुई थी।

less than 1 minute read

UPSC CDS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) 2024 लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा 21 अप्रेल को हुई थी। कुल 8,373 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट (CDS Result) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। बता दें, यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

दो राउंड में लिया जाएगा इंटरव्यू (UPSC CDS Interview)

इंटरव्यू दो राउंड में होगा, जिसका आयोजन रक्षा मंत्रालय के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। पहले स्टेज में ऑफिसर इंटेलीजेंस रेटिंग टेस्ट्स, पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट होंगे। वर्बल और नॉन वर्बल इंटेलीजेंस चेक किया जाएगा। वहीं, सेकेंड स्टेज में अभ्यर्थियों को साइकोलॉजिकल टेस्ट्स, ग्रुप टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा।

क्या है सीडीएस परीक्षा (CDS Exam Kya Hai)

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए CDS परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है।

कैसे चेक करें रिजल्ट (UPSC CDS Result 2024) 

  • सीडीएस परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं 
  • होम पेज पर UPSC CDS Result लिंक पर क्लिक करें 
  • एक पेज खुलेगा, जिसमें रोल नंबर और नाम के अनुसार रिजल्ट प्रदर्शित होगाअपना नाम और रोल नंबर खोजें 
  • रिजल्ट का पीडीएफ भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें 
Updated on:
02 Aug 2024 11:52 am
Published on:
02 Aug 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर