सागर

जमीनी के विवाद में पिता, भाई व भतीजों ने की थी युवक की हत्या, सानौधा थाना पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन को जेल भेजते हुए अपचारी बालक को बाल सुधारगृह भेजा गया है।

2 min read
Mar 16, 2025
sagar

सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर में पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमीन के विवाद के चलते मृतक के पिता, भाई और भतीजों ने मिलकर ही युवक की कुल्हाड़ी, पत्थर सहित अन्य हथियारों से मार-मारकर हत्या की थी। हत्या जैसी इस वारदात में एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता, भाई, भतीजों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन को जेल भेजते हुए अपचारी बालक को बाल सुधारगृह भेजा गया है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार 11 मार्च को शाहपुर वार्ड नंबर-12 निवासी 35 वर्षीय लोकमन पुत्र कौड़ी लोधी खून से लतपथ हालत में पड़ा मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए बीएमसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि उसके सिर पर 5 गंभीर घाव होने के साथ गर्दन में 2 व पेट में भी एक गहरा जख्म है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया और विवेचना के दौरान पता चला कि हत्या करने वाले उसके अपने सगे लोग हैं।

रास्ता न देने को लेकर हुआ था विवाद

सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक लोकमन का उसके पिता व भाइयों से ही जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जमीन में आने-जाने का रास्ता न देने को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें मृतक के पिता 80 वर्षीय कौड़ी पुत्र शिव प्रसाद लोधी, बड़ा भाई 45 वर्षीय भरत पुत्र कौड़ी लोधी, भतीजा 20 वर्षीय विक्रम पुत्र भरत लोधी व एक नाबालिग ने लाठी, कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियारों से हमला किया और लोकमन को मरा समझकर वहीं पड़ा छोड़कर भाग गए थे।

Published on:
16 Mar 2025 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर