रामदरबार मंदिर में महा अनुष्ठान हुआ, 9 लाख 87 हजार जप
Also Read
View All
पीले ड्रेस कोड थीम पर मुहावरे, शायरी, मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हुए।
वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई का बसंत उत्सव हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग अध्यक्ष विनीता केसरवानी, जिला अध्यक्ष अनीता जैन, नगर अध्यक्ष संध्या केसरवानी, मकरोनिया नगर अध्यक्ष पूनम साहू ने किया। पीले ड्रेस कोड थीम पर मुहावरे, शायरी, मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हुए। सुहाग की सामग्री व प्रतियोगिताओं के पुरस्कार देकर बहनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी रोहिणी साहू, शशि साहू, चंपा नायक, ज्योति जुड़ेले, माया केसरवानी, रोशनी गुप्ता, सुनीता, प्रीति, ज्योति, अनीता जैन, नंदिनी सोनी, पूनम केसरवानी आदि उपस्थित थे।