सागर

किसान का आरोप: पिपरासर केन्द्र के ऑपरेटर ने लिए तौल के बदले चार हजार रुपए

एसडीएम के नाम दिया आवेदन, की जा रही जांच, लगातार आ रही हैं केन्द्रों से शिकायतें

2 min read
Apr 17, 2025
नायब तहसीलदार को आवेदन देते हुए किसान

बीना. समर्थन मूल्य केन्द्रों पर तौल के बदले रुपए मांगने के लगातार आरोप लग रहे हैं और इस संबंध में बुधवार को बिहरना निवासी एक किसान ने एसडीएम के नाम आवेदन दिया है। किसान ने पिपरासर समिति के ऑपरेटर पर चार हजार रुपए लेेने के आरोप लगाए हैं।
किसान नेता इंदर सिंह के साथ तहसील पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की। बिहरना निवासी शंकर पाल ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 13 अप्रेल को पिपरासर केन्द्र पर मसूर का विक्रय करने के लिए केन्द्र गए थे। उन्होंने 42.50 क्विंटल मसूर की तौल कराई थी, जहां मौजूद ऑपरेट ने 4000 रुपए लेने के बाद तौल पर्ची दी और 1000 रुपए की मांग कंप्यूटर पर दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। एक हजार रुपए देने से मना करने पर ऑपरेटर ने कहा कि हमें रुपए ऊपर देना है। यदि रुपए नहीं दिए तो तौल फर्जी कंप्यूटर पर फीड नहीं होगी। किसान ने ऑपरेटर पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, किसान नेता ने कहा कि केन्द्रों पर रुपए लेकर तौल हो रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। समर्थन मूल्य केन्द्र संचालक ऊपर तक रुपए देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के एक पूर्व सांसद ने फोन पर उनसे कहा कि पूरे जिले में यही स्थिति बनी है, जिसपर रोक लगना चाहिए। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर, राकेश तिवारी, सीताराम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

सैंपल के नाम पर ले रहे पंद्रह किलो उपज
किसान ने बताया कि सैंपल के नाम पर पंद्रह-पंद्रह किलो मसूर ली जा रही है। कम दाने लेने की बात कहने पर सर्वेयर सैंपल लेने तैयार नहीं होते हैं। जबकि इतनी उपज लेने का नियम नहीं है।

की जा रही है जांच
किसान ने रुपए लेेने की शिकायत की है, जिसकी जांच केन्द्र पर जाकर की गई, लेकिन ऑपरेटर नहीं मिला है। इस मामले में सभी के बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी। किसान सैंपल के लिए सिर्फ 800 ग्राम उपज ही दें।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना

Published on:
17 Apr 2025 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर