सागर

पहले कुत्ते से कटवाया फिर डंडे से की मारपीट, कुत्ता मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

पुलिस ने शिकायत पर कुत्ता मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

less than 1 minute read
Feb 18, 2025

कैंट थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में एक युवक को कुत्ते के भौंकने का उलाहना देना भारी पड़ गया। कुत्ते के मालिक ने उलाहना देने वाले युवक को पैदल जाते देख कुत्ते को दौड़ाकर कटवाया और फिर युवक के साथ डंडे से मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर कुत्ता मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार श्यामपुरा निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र स्टीफन कोरी ने शिकायत में बताया कि बाइक से निकलने पर गावं के नवीन का पालतू कुत्ता काटने दौड़ता है। कुछ दिन पहले नवीन से कुत्ते को सही से बांधकर रखने को कहा था, जिसको लेकर वह रंजिश पाल बैठा। इसके बाद जब घर से पैदल खेत जा रहा था, रास्ते में चर्च के सामने पानी की टंकी के पास पहुंचा तो वहां नवीन अपने कुत्ते को लेकर आया और छू कहकर सनी के पीछे दौड़ा दिया। कुत्ते ने झपटकर हाथ में काट लिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ, नवीन ने वहीं पास में पड़ा डंडा उठाया और मारपीट शुरू कर दी।

Published on:
18 Feb 2025 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर