सागर

मुंगावली की गैस एजेंसी में नाम हुए दर्ज, लेकिन नहीं मिला उज्जवला योजना का लाभ, परेशान हो रहे हितग्राही

बीना की एजेंसी में नाम नहीं करा पा रहे दर्ज

less than 1 minute read
Feb 02, 2025
फाइल फोटो

बीना. कंजिया सहित आसपास के करीब आठ गांव के लोगों को एजेंसी संचालक की लापरवाही के चलते उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीण अधिकारियों से कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कंजिया, लहरावदा, गौंची, रामसागर सहित करीब आठ गांव के लोगों को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को मुंगावली पास पड़ती है और वहां की एजेंसी के कर्मचारियों ने आवेदन जमा कराए थे। एजेंसी संचालक ने प्रक्रिया तो पूरी कर दी है, लेकिन गैस कनेक्शन नहीं दिया है। कनेक्शन न मिलने पर ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं और कनेक्शन दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में जनपद पंचायत सीइओ राजेश पटैरिया ने बताया कि कंजिया सहित आसपास के गांवों में इस तरह की शिकायत सामने आई है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

आधार कार्ड की हो गई है सीडिंग
किसी भी एजेंसी से उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की सीडिंग कराई जाती है। एक जगह आधार सीडिंग होने के बाद उसपर दूसरी बार लाभ नहीं मिल सकता है, इसलिए लाभ लेने के लिए जब ग्रामीण दूसरी एजेंसी पर जा रहे हैं, तो वहां पहले से ही लाभ लेना दिख रहा है।

हो सकता है फर्जीवाड़ा
जानकारों की माने तो जिस एजेंसी ने कनेक्शन देने के लिए प्रक्रिया की है, उसके द्वारा फर्जीवाड़ा करने की आशंका हैं। लोगों के नाम पर कनेक्शन लेने पर चूल्हा, नली, गैस सिलेंडर मिलता है, जिसकी राशि शासन से कंपनी को दी जाती है।

करेंगे प्रयास
इस संबंध में जानकारी मिली है और इसको लेकर मुंगावली में अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Published on:
02 Feb 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर