सागर

ओडिशा से आया तस्कर लगा पुलिस के हाथ, 3 किलोग्राम गांजा जब्त

पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी से अब तक की गई पूछताछ में पता चला कि वह ट्रेन से सागर आया था।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
sagar

मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर सागर पहुंचा था, वह खुरई रोड पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इस बात की खबर पुलिस को लगी और तत्काल एक्शन लेते हुए तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी से अब तक की गई पूछताछ में पता चला कि वह ट्रेन से सागर आया था। यहां पर किसको गांजा बेचने वाला था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस गांजा तस्करी के नेटवर्क के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि खुरई रोड पर कमलेश यादव के ढाबा के पास एक युवक सफेद रंग के थैले में गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिया से मिलते-जुलते युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान ओडिशा में सबरनापुर जिला के सुबल्या थाने में आने वाले पीतामहुल गांव निवासी 27 वर्षीय पांडव पुत्र वृंदावन राणा के रूप में हुई। आरोपी के पास मिले थैले को चेक करने पर उसमें 2.99 किलो ग्राम गांजा रखा मिला, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Published on:
11 Jun 2025 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर