सागर

सवालों में सामने आई सड़क, पानी, यातायात जाम की समस्या, निगमायुक्त ने बोले- तय समय में दूर होगी

जनता की बात पत्रिका के साथ सागर. जनता की बात पत्रिका के साथ के तहत शनिवार को निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने सवालों के जवाब दिए। शहर के लोगों ने सड़क, पानी, यातायात जाम से जुड़े सवाल निगमायुक्त से पूछे। निगमायुक्त ने जनता के सवालों को गंभीरता से सुना […]

2 min read
Jul 16, 2024

जनता की बात पत्रिका के साथ

सागर. जनता की बात पत्रिका के साथ के तहत शनिवार को निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने सवालों के जवाब दिए। शहर के लोगों ने सड़क, पानी, यातायात जाम से जुड़े सवाल निगमायुक्त से पूछे। निगमायुक्त ने जनता के सवालों को गंभीरता से सुना और फिर उनका सिलसिलेवार जवाब दिया।

सवाल-जवाब

सवाल- दीनदयाल चौराहा से ज्योति भवन तक की रोड स्मार्ट सिटी फेस-1 में प्रस्तावित थी, जिसका नाम एसआर-3 दिया गया था, लेकिन इस रोड का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। क्या इस रोड का निर्माण नहीं होगा?

जवाब- इस कार्य की निविदा के दौरान सड़क में केवल सरफेसिंग का कार्य शामिल किया गया था। बीते वर्ष कायाकल्प योजना शुरू होने से दीनदयाल चौराहा से ज्योति भवन की सड़क को शामिल कर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत डिस्कोप किया गया। इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा।

सवाल- राजघाट बांध पेयजल परियोजना के संचालन में निगम प्रशासन हर माह बड़ी राशि खर्च कर रहा है। प्रशासन परियोजना को टाटा एजेंसी के हैंडओवर कर पैसा बचा सकता है, इस प्रक्रिया में कहां पर परेशानी आ रही है?

जवाब- कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, कार्य वर्तमान में प्रक्रियाधीन है और कार्य पूर्ण होने के बाद टाटा एजेंसी को हैंडओवर कर पेयजल परियोजना का संचालन कराया जाएगा।

सवाल- कटरा बाजार, गुजराती बाजार, बड़ा बाजार जैसे क्षेत्रों में यातायात जाम के लिए किए गए सारे प्रयास विफल रहे हैं। ऐसे कौन से प्रयास किए जा सकते हैं, जिससे यह समस्या हल हो जाए?

जवाब- कटरा बाजार व गुजराती बाजार शहर का मुख्य मार्केट है, वहां पर यातायात की समस्या का स्थाई समाधान निकालना आवश्यक है। इसलिए सर्वप्रथम वहां पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है और अन्य प्रस्तावित कार्य जैसे डीडी कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य व साबूलाल मार्केट क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में भी पार्किंग का प्रावधान किया गया है। कटरा व गुजराती बाजार क्षेत्र में दिन में लोडिंग वाहनों की आवाजाही बंद कर इसका समाधान संभव है।

सवाल- क्या आपको लगता है कि लाखा बंजारा झील के कायाकल्प की जो प्लानिंग बनाई गई थी, उसी के हिसाब से सारे कार्य हुए हैं? झील का काम कब तक पूर्ण होगा?

जवाब- लाखा बंजारा झील के तहत किए जा रहे कार्य प्लानिंग के अनुसार ही हो रहे हैं। शहरवासियों को इसी माह इसकी सौगात मिलेगी।

सवाल- शहर में वर्तमान में कम संख्या में सिटी बसें संचालित हो रहीं हैं। इनमें इजाफा करने के लिए क्या कोई नई प्लानिंग बनाई गई है? विद्यार्थियों को सिटी बस में रियायत कब से मिलेगी?

जवाब- शहर में वर्तमान में 26 बसें संचालित हैं। शीघ्र ही पीएम ई-बस सेवा के तहत 32 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा, जिससे शहरवासियों को सुगम आवागमन मिलेगा और शासन की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को रियायत प्रदान की जाएगी।

Published on:
16 Jul 2024 09:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर