सागर

12 जुलाई से रूद्र महायज्ञ व पार्थिव शिवलिंग निर्माण

भूमि पूजन हुआ सागर . उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में स्थित वैदिक वाटिका में 12 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय रूद्र महायज्ञ, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव महापुराण सत्संग होगा। सोमवार को पं. केशव गिरी ने विधि विधान से भूमि पूजन कराया। सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ध्वज और भूमि पूजन किया। शुभारंभ से […]

less than 1 minute read
Jul 02, 2025
भूमि पूजन हुआ

भूमि पूजन हुआ

सागर . उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में स्थित वैदिक वाटिका में 12 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय रूद्र महायज्ञ, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव महापुराण सत्संग होगा। सोमवार को पं. केशव गिरी ने विधि विधान से भूमि पूजन कराया। सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ध्वज और भूमि पूजन किया। शुभारंभ से एक दिन पहले शाम 4 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक में पंडित केशव गिरी ने कहा कि एक जन्म के पुण्य से व्यक्ति भगवान के प्रति आस्तिक होता है, सौ जन्मों के पुण्य से व्यक्ति की धर्म करने की लालसा उत्पन्न होती है। जब माता-पिता, पूर्वजों और कई जन्मों के पुण्य का एकसाथ उदय होता है तब भगवान शिव के पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। बैठक में समाजसेवी मीना ताई, हरिराम सिंह ठाकुर, सुखदेव मिश्र, डॉ. अनिल तिवारी, शारदा खटीक, मिहिलाल अहिरवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Published on:
02 Jul 2025 01:06 am
Also Read
View All

अगली खबर