सागर

कजलीवन मैदान में गोल्डन कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, 64 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी

16 फरवरी तक प्रतियोगिता में 64 टीमें भाग लेंगी, जिसमें विजेता को 1 लाख रुपए नकद और उपविजेता को 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Feb 02, 2025
sagar

कजलीवन मैदान में शनिवार को गोल्डन कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई। 16 फरवरी तक प्रतियोगिता में 64 टीमें भाग लेंगी, जिसमें विजेता को 1 लाख रुपए नकद और उपविजेता को 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
पहला मैच सदर ब्लूज व कपिल इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें सदर ब्लूज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 84 रन बनाकर बनाए। कपिल इलेवन मात्र 71 रन ही बना पाई और सदर ब्लूज ने 13 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच कजलीवन इलेवन व रेडिएंट इलेवन टीम के बीच हुआ। रेडिएंट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 63 रन बनाए। जवाब में कजलीवन इलेवन मात्र 55 रन बना सकी। तीसरा मैच स्मार्ट एलपीएस टीम और पुलिस लाइन इलेवन के मध्य हुआ, जिसमें स्मार्ट एलपीएस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 6 विकेट पर 52 रन बनाए। पुलिस लाइन टीम ने यह लक्ष्य मात्र 5 ओवरों में 2 विकेट खोकर प्राप्त किया और जीत अपने नाम दर्ज की। इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, आयोजक गोल्डी केसरवानी, मयूर केसरवानी, प्रकाश सराफ, सनी, आशीष सिंह, आसिफ खान, आमिर खान, दानिश खान, अंशुल सिंह परिहार, नितिन सोनी उपस्थित रहे।

Published on:
02 Feb 2025 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर