पार्किंग, ऑटो स्टैंड बनाने, ओवरब्रिजों में छोड़ी गई कमियों को दूर करना रहे मुख्य बिंदू, नगर पालिका में आयोजित हुई थी बैठक
बीना. शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने, शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए शुक्रवार को नगर पालिका में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी और विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष आदि ने शामिल होकर सुझाव दिए।
बैठक में सुझाव रखते हुए डॉ. अजब सिंह ठाकुर ने कहा कि रास्ते में कहीं भी ऑटो खड़े होने से जाम लग जाता है और हादसा होते हैं, इसमें सुधार हो। लोग जागरूक होकर गाड़ियों को दुकान के सामने पार्क न करें। स्वयं को भी सुधरना होगा। पार्षद अजय ठाकुर ने गांधी चौराहे से सब्जी की दुकान हटवाने, सर्वोदय चौराहे से गांधी तिराहा तक सफेद पट्टी बनाकर उसके अंदर वाहन खड़े कराए जाएं। शुभम तिवारी ने ब्रिज पर पार्किंग बंद करने, महावीर चौक को व्यवस्थित करने, गांधी चौराहे पर डिवाइडर तोड़कर जगह बनाने, अवारा मवेशी सड़कों से हटाने, नाबालिग आटो चला रहे हैं जिसपर कार्रवाई करने की बात रखी। पार्षद मधुलिका यादव ने गांधी तिराहे से रेलवे बायपास रोड को जोडऩे वाले ब्रिज पर ब्रेकर बनाने की बात रखी, क्योंकि टी आकार होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पार्षद भारती राय ने कहा शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्रवाई करने और वार्डों में पाइप लाइन डालने खोदी गईं सड़कों की जल्द मरम्मत की जाए। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सोनाली राय ने कहा कि कन्या महाविद्यालय के पास रखा प्रतीक्षालय हटाया जाए, क्योंकि वहां असामाजिक तत्व पनप रहे हैं। चौराहा, तिराहों पर व्यवस्थित रोटरी बनाई जाए और पार्किंग व्यवस्था हो। नेता प्रतिपक्ष नपा प्रशांत राय ने कहा कि पार्किंग न होने से लोग रोड पर वाहन खड़े करने मजबूर हैं। बड़े भवनों में पार्किंग नहीं है, नियमानुसार वहां व्यवस्था हो। गांधी तिराहा पर ब्रिज बनाते समय गलत जगह जीरो पाइंट बनाया गया है, जिससे अब परेशानी हो रही है। सागर गेट अंडरब्रिज के पास लोग वाहन खड़े करते हैं, जिसपर रोक लगाई जाए। व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद बरया ने अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी रखने का सुझाव दिया। मंशाराम सुंदरानी ने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रविन्द्र जैन ने सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जगरूक करने, कहीं भी बस खड़ी न करने का सुझाव दिया। दिनेश राय ने चौराहा, तिराहों पर कैमरा के साथ साउंड लगाने का सुझाव रखा, जिससे एनाउंस कर गलत जगह वाहन खड़े करने वालों को तत्काल हटाया जा सके। पार्षद बीडी रजक ने स्कूल संचालक नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की समझाइश दें, शहर में नो एंट्री शुरू करने, अव्यवस्थित वाहन खड़े मिलने पर दुकानदार से भी चालान वसूलने का सुझाव दिया। जनपद उपाध्यक्ष अमरप्रताप सिंह ने गांवों में खाली पड़ी गोचर जमीन पर फेंसिंग लगाकर शहर के मवेशियों को वहां रखने का सुझाव दिया। साथ ही इंदौर की तर्ज यातायात मित्र बनाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाए। मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय ने दुकानों का सामान हद में कराने, कच्चे रोड पर स्कूल के सामने ब्रेकर बनाने, महावीर चौक पर स्तंभ और डिवाइडर के बीच का रास्ता बंद करने का सुझाव दिया। जनपद अध्यक्ष ऊषा राय सहित उपस्थित अन्य लोगों ने सुझाव रखे। सीएमओ आरपी जगनेरिया ने सभी से सहयोग करने की बात कही।
ऑटो खड़े करने जगह हो चिंहित
ऑटो यूनियन कार्यवाहक अध्यक्ष निक्की खान ने कहा कि चौराहा, तिराहों पर पूर्व की तरह ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिंहित की जाए, तो परेशानी नहीं होगी। दुकानदार दुकानों के सामने ऑटो खड़े नहीं होने देते हैं, जिससे सड़क पर खड़े होना पड़ता है।
सभी के सहयोग से सुधरेगी व्यवस्था
नपाध्यक्ष लता सकवार ने कहा कि पुलिस और नपा साथ मिलकर शहर की व्यवस्था को सुधारेंगे। चौराहा, तिराहा पर सिग्नल लगाने सड़क चौड़ी करने की जरूरत है, जिसमें सभी को मदद करनी होगी। सब्जी, फल ठेलों को जल्द व्यवस्थित किया जाएगा।
पुलिस बल की है कमी
थाना प्रभारी अनूप यादव ने कहा कि कम पुलिस बल, सीमित संसाधनों की साथ कार्य कर रहे हैं। व्यवस्था बनाने नगर पालिका को भी काम करना होगा, ब्रिजों के नीचे अतिक्रमण फैला है उसे हटाया जाए। हाथ ठेले पर फल, सब्जी बेचने वालों से बैठकी ली जा रही है, लेकिन उनके लिए जगह चिंहित नहीं की जा रही है। ठेला हटाने पर नेताओं के फोन आने लगते हैं। स्थायी व्यवस्था न होने तक सफेद पट्टी बनाकर ठेले खड़े कराए जाएं। मारुति मंदिर के सामने पार्किंग बनाई जा सकती है।
चौराहा, तिराहों पर जल्द लगाएंगे साउंड सिस्टम
एसडीएम विजय डेहरिया ने कहा कि शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है और यातायात का दबाव बढ़ रहा है, इसे व्यवस्थित करने कार्य किया जाएगा। एसडीओपी नितेश पटेल ने कहा कि जल्द ही शहर के चौराहा, तिराहों पर साउंड सिस्टम लगाकर यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल की जाएगी। अंडरब्रिज के सामने से वाहन हवाएंगे, टर्निंग पाइंट पर वाहन खड़े करने से रोका जाएगा, साथ ही इसी माह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
नो एंट्री के लिए भेजा है गया है प्रस्ताव
विधायक निर्मला सप्रे ने लोगों के सुझाव सुनने के बाद कहा कि शहर में नो एंट्री करने का प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजा गया है। जल्द सिग्नल लगाए जाएंगे। पुलिस बल बढ़ाने आइजी, एसपी से बात की है। रिंग रोड की डीपीआर बन चुकी हैं, जिससे भारी वाहनों से जल्द निजात मिलेगी, अतिक्रमण हटाने मुहिम चलाने की जरूरत है। मीट मार्केट के लिए जगह चिंहित की जाएगी। सीमा विस्तार को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है। साथ ही खिमलासा रेलवे गेट बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने कार्रवाई चल रही है।