बाजे बजवाकर प्रशासन को जगाने का किया प्रयास, अधिकारियों के न पहुंचने पर जाम लगाया
बीना. झांसी रेलवे गेट स्थित ओवरब्रिज पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं और आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इसकी मरम्मत को लेकर नानक वार्ड पार्षद बीडी रजक ने पूर्व में ज्ञापन दिए थे, प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी कोई कार्य नहीं हुआ। इसके बाद गुरुवार को पार्षद व वार्ड के लोगों ने धरना दिया और अधिकारियों के न पहुंचने पर जाम लगा दिया था। ब्रिज पर करीब डेढ़ घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे।
पार्षद ने सुबह 10 बजे ब्रिज के बाजू से बैठकर धरना शुरू किया था और दोपहर 2 बजे से ब्रिज में बने गड्ढे में बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही बाजे बजवाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब अधिकारी नहीं पहुंचे, तो चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पंद्रह दिन में कार्य कराने का आश्वासन दिया और प्रदर्शन खत्म कराया। पार्षद ने बताया कि कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं और कलेक्टर को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की गई है। 900 मीटर के ब्रिज में हर कदम पर गड्ढे हैं और प्रशासन फिर भी सोया हुआ है।
वृद्धा गिरकर हुई घायल
गुरुवार की सुबह ही कुरवाई तरफ जा रही एक मोटर साइकिल गड्ढ़े में गिरकर आनियंत्रित हो गई और उसपर बैठी वृद्धा नीचे गिर गई, जिससे उसे चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने वृद्धा को उठाया।
दो दिन में बन गए थे गड्ढे
पूर्व में ब्रिज के गड्ढों को भरने का प्रयास किया गया था और रस्म अदायगी कर चचड़ी, मुरम भरी गई थी, लेकिन दो दिन में ही फिर से गड्ढे बन गए थे। यदि अच्छे से मरम्मत की जाती, तो यह स्थिति नहीं बनती।