सागर

रोजगार मेले में नौकरी की उम्मीद लेकर पहुंचे युवा, लौटे निराश, नौकरी तो मिली नहीं, भाजपा के सदस्य जरूर बन गए

रिफाइनरी, जेपी में नौकरी की उम्मीद लेकर पहुंचे थे काफी युवा, एक बार फिर दिखावा ही साबित हुआ रोजगार मेला

2 min read
Oct 24, 2024
मेले में रोजगार पाने पहुंचे युवक

बीना. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कौशल एवं रोजगार विभाग ने बुधवार को उत्कृष्ट स्कूल परिसर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों युवा रोजगार की आस लेकर पहुंचे थे। रिफाइनरी और जेपी प्लांट में नौकरी के लिए सबसे ज्यादा युवा आए थे, लेकिन इन उद्योगों से कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। जबकि मेले में इन कंपनियों के आने का प्रचार किया गया था। ऐसे में कई युवा निराश होकर लौट गए, तो कुछ ने वहां आईं छोटी-छोटी कंपनियों में आवेदन जमा किए। लेकिन जाते समय कुछ युवाओं को भाजपा की सदस्यता जरूर दिला दी। मेले के नजदीक ही कुछ भाजपा नेता बैठे थे जो युवाओं को बुलाकर सदस्यता दिला रहे थे। मोबाइल पर इसके लिए ओटीपी ली जा रही थी। भाजपा नेता सदस्य बनाने के लिए कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसी तरह मेला में रोजगार लेने के लिए आए युवाओं को भी भाजपा का सदस्य बना दिया गया। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में युवाओं का सदस्यता दिलाई गई है।

रिफाइनरी में नौकरी के लिए करना था आवेदन
बालावेहट से आए सचिन लोधी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिफाइनरी, जेपी थर्मल पावर प्लांट में भी नौकरी के लिए आवेदन करने आए थे, लेकिन इन उद्योगों से कोई अधिकारी नहीं थे। इसी तरह गढ़ौैला जागीर से आए हरीसिंह पाल भी रिफाइनरी, जेपी का काउंटर तलाशते रहे। अधिकांश युवा वहां भटकते नजर आए। युवा जब इस संबंध में मीडिया से शिकायत कर रहे थे, तो कुछ भाजपा नेता उन्हें धौंस दिखा रहे थे, जिससे वह डरे, सहमे कुछ बोल नहीं पाए।

सुरक्षा गार्ड में मिली थी नौकरी, दो माह में आ गए वापस
रोजगार में आए भानगढ़ निवासी अंकित कुर्मी ने बताया कि पिछली बार लगे रोजगार मेले में उन्हें सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिली थी और 14000 रुपए माह वेतन तय हुआ था। हैदराबाद नौकरी करने के लिए गए थे, जहां दो माह काम करने के बाद लौट आए, क्योंकि इतने कम वेतन में वहां खर्चा भी नहीं निकल रहा था।

इन नौकरियों के आवेदन जमा कराए गए
मेले में सुरक्षा गार्ड, सेल्समैन, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, जेसीबी ऑपरेटर, कुकिंग-बेकरी, मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के लिए आवेदन जमा कराए गए। शिविर में विधायक निर्मला सप्रे, नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, जनपद अध्यक्ष ऊषा राय, एसडीएम देवेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, तहसीलदार सुनील शर्मा सहित रोजगार कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

1128 का हुआ प्राथमिक चयन
जिला रोजगार अधिकारी अंजली दीवान ने बताया कि मेले में करीब 2500 पंजीयन हुए हैं और 1128 का प्राथमिक चयन किया गया है, जिसमें कुछ का साक्षात्कार होगा, तो कुछ को ट्रेनिंग के बाद सीधे नौकरी मिलेगी। मेले में 25 कंपनी शामिल हुईं थीं।

सहमति से बनाए जा रहे हैं सदस्य
भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है और ओटीपी लेकर सहमति से सदस्य बनाए जा रहे हैं। रोजगार मेले में युवाओं को सदस्य बनाया गया इसकी जानकारी नहीं हैं। जानकारी लेकर कुछ बता पाएंगे।
शुभम तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष, बीना

फर्जीवाड़ा कर बनाए जा रहे सदस्य
भाजपा फर्जीवाड़ा कर सदस्य बना रही है और उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री तक सदस्य बना डाला है। मेले में आए बेरोजगारों से यह मजाक किया गया है, उन्हें रोजगार के नाम सदस्यता दिला दी गई।
अभिषेक बिलगैंया, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

Published on:
24 Oct 2024 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर