mp news: उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से शुरू होकर मध्य प्रदेश के लखनादौन तक जाता है NH-34..ये कई महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों से होकर गुजरता है..।
mp news: उत्तरप्रदेश में प्रस्तावित एक प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश के 5 जिलों को बड़ा फायदा होने वाला है। इस प्रोजेक्ट के पारित होते ही मध्यप्रदेश के इन जिलों की जमीनों के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है। दरअसल यूपी के नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह प्रस्ताव NHAI और यमुना प्राधिकरण की बैठक में रखा गया। अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो माल ढुलाई आसान होगी और जमीनों के दाम बढ़ सकते हैं। बता दें कि NH-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से शुरू होता है और मध्यप्रदेश के लखनादौन पर आकर खत्म होता है।
अगर ये प्रोजक्ट पारित होता है तो मध्यप्रदेश के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह और लखनादौन को फायदा होगा। जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ने से उत्तराखंड से मध्यप्रदेश तक एयरपोर्ट पर माल ढुलाई करना आसान हो जाएगा। इसमें किसानों की जमीन आने से रेट बढ़ने की संभावना है। इससे राज्य के कई जिलों का सीधा संपर्क देश के अन्य हिस्सों से होगा। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि NH-34 उत्तराखंड के गंगौत्री धाम से शुरू होता है जो उत्तराखंड के बाद यूपी के कई शहरों से होता हुआ मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले से होता हुआ आगे बढ़ता है और फिर दमोह व जबलपुर होते हुए सिवनी जिले के लखनादौन में जाकर खत्म होता है। NH-34 मध्यप्रदेश के कई शहरों और गांवों से गुजरा है ऐसे में अगर इसका विस्तार होता है तो सीधा फायदा इन शहरों और गांवों को होगा।