उदयपुर

Udaipur News: गुजरात से घूमने आई युवती 1 साल तक ऑटो में घूमी, ड्राइवर ने मांगा किराया तो दे डाली धमकी

Udaipur Crime News: एलोशिया और उसके बीच यह तय हुआ था कि वह एक से दूसरे स्थान पर ले जाने का किराया प्रतिमाह की दर से देगी।

less than 1 minute read
Dec 12, 2024
demo image

उदयपुर। भूपालपुरा थाने में एक ऑटो चालक ने युवती के खिलाफ हजारों रुपए का किराया हड़पने का मामला दर्ज कराया। आरोपी युवती पैसा मांगने पर धमका रही है। पुलिस के अनुसार आयड़ निवासी साहिल खान शोरगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह ऑटो चालक है। अहमदाबाद सिटी हाल भूपालपुरा निवासी एलोशिया नताशा से वर्ष 2023 में उसकी पहचान हुई।

एलोशिया और उसके बीच यह तय हुआ था कि वह एक से दूसरे स्थान पर ले जाने का किराया प्रतिमाह की दर से देगी। उसने जनवरी-2024 तक अपना निजी ड्राइवर रख भ्रमण कार्यों के लिए यात्रा की। इसके बाद जब उसने रुपए मांगे तो उसने कहा कि सभी रुपए एकमुश्त अदा कर देगी। ऐसे में उसके 27 हजार रुपए चढ़ गए।

इसके बाद अचानक उसने फोन बंद कर दिया और किराए का मकान खाली कर दिया। बाद में पता चला कि एलोशिया उदयपुर छोड़कर चली गई है। जुलाई में उसने एलोशिया को फोन कर किराया मांगा तो उसने धमकाया कि दुबारा कभी पैसों के लिए फोन किया तो झूठे केस में उलझा देगी या हाथ-पैर तुड़वा देगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published on:
12 Dec 2024 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर