MP News: अभी कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस और अन्य सरकारी विभाग शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हैं, जिससे आम जनता को भटकना पड़ता है। अब ये सभी दफ्तर एक संयुक्त भवन में होंगे।
MP News: उज्जैन शहर में बिखरे जिला कार्यालयों को अब एक छत के नीचे लाने की कवायद ज़मीन पर उतर रही है। फ्रीगंज पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बनने जा रही अत्याधुनिक कम्पोजिट बिल्डिंग को लेकर प्रशासन ने साइड क्लीयरेंस की कार्रवाई तेज कर दी है। इस भवन के लिए 18 जुलाई को टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, वहीं 104 सरकारी मकानों को खाली कराने का काम शुरू हो गया है।
अभी कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस और अन्य सरकारी विभाग(Government Offices) शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हैं, जिससे आम जनता को भटकना पड़ता है। अब ये सभी दफ्तर एक संयुक्त भवन में होंगे, जो लोकमित्र कॉलोनी (वर्तमान पुलिस क्वार्टर क्षेत्र) में बनाया जाएगा। अधिकांश क्वार्टर पुराने हैं, जिन्हें डिस्मेंटल करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
कम्पोजिट बिल्डिंग निर्माण के लिए चिह्नित क्षेत्र में स्थित भवनों को खाली करने की सूचना पूर्व में ही दे दी थी। नए आवासीय भवन बनने इन्हें प्राथमिकता से पुलिसकर्मियों को आवंटित किया जाएगा।- प्रदीप शर्मा, एसपी