उज्जैन

जल्दी हटा लें अवैध कब्जा…वर्ना चल जाएगा ‘बुलडोजर’, UDA ने दिया अंतिम आदेश

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर से अवैध निर्माण गिराने की तैयारी में है।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
उज्जैन में फिर से अवैध निर्माणों को गिराने की तैयारी। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए इन दिनों प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने बेगमबाग मुख्य रोड के 11 और भवनों को लेकर कार्रवाई शुरू की है। इसमें पांच भवनों को नोटिस दिए गए है तो छह भवन स्वामियों को अंतिम आदेश दिया गया है। इसमें भवन स्वामियों से सात दिनों के भीतर अपने कब्जे हटाने की हिदायत दी गई है। इस अवधि में कब्जा नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाने की बात कही गई है।

इसी के साथ पांच अन्य भवन स्वामियों को भी धारा 248 के तहत नोटिस दिए गए है। उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा दिए गए नोटिस के बाद इलाके में हड़कंप भी मच गया। बता दें कि, प्राधिकरण द्वारा जिन भवनों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं उनमें न्यायालय की ओर से किसी प्रकार का स्टे या रोक नहीं है।

बीते दिनों, उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 28-30 संपत्तियों को लीज रद्द होने के बाद मकान तोड़ दिए थे। इन मकानों का आवंटन पहले ही खत्म हो चुका है। हाईकोर्ट से मिले आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

Published on:
03 Jun 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर