Donald Trump: नियुक्तियां देते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘ग्रेट एलन मस्क’ और विवेक रामास्वामी को देशभक्त अमेरिकी कहा।
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई कैबिनेट स्पेस एक्स और टेस्ला CEO एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को जगह दी है। मस्क (Elon Musk) और रामास्वामी को ट्रंप ने अपने DOGE (सरकारी दक्षता विभाग) के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने इन दो नामों का ऐलान करते वक्त एलन मस्क को महान एलन मस्क और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) को देशभक्त अमेरिकी बताया। ट्रंप ने कहा कि मुझे ये ऐलान करते वक्त खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क और देशभक्त अमेरिकी विवेक रामास्वामी अब अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करेंगे।
ट्रंप ने कहा कि ये दोनों साथ में प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी विनियमनों को कम करने, बेकार खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने की राह खोलेंगे जो "अमेरिका बचाओ" आंदोलन के लिए बेहद जरूरी। ट्रंप ने कहा कि इन दोनों से सिस्टम और सरकारी बर्बादी में शामिल सभी लोगों में हड़कंप मच जाएगा जिसमें बहुत सारे लोग शामिल हैं।
ये नया डॉज यानी DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार को आगे बढ़ाने और सरकार के लिए एक उद्यमी दृष्टिकोण बनाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन और बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा। ट्रम्प के इस फैसले के जवाब में एलन मस्क ने X पर कई पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें से एक में उन्होंने एक डॉग की और DOGE की फोटो शेयर की है।
वहीं रामास्वामी ने जो इस साल जनवरी में ट्रम्प का समर्थन करने के लिए अपनी उम्मीदवारी रोकने से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी रह चुके हैं, उन्होंने भी X पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें मस्क को टैग किया और लिखा, "हम नरमी से नहीं चलेंगे, @elonmusk"
बता दें कि भारतवंशी विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की दौड़ में शामिल थे। हालांकि GOP इलेक्शन में उन्हें कामयाबी नहीं मिली, ट्रंप इस दौड़ में आगे निकल गए थे। विवेक ने अब तक कई किताबें लिखी हैं, वे फोर्ब्स के मुताबिक 63 करोड़ डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।
39 साल के रामास्वामी का जन्म ओहायो में हुआ था। उन्होंने हार्वर्ड और येल से अपनी शिक्षा पूरी की है और फिर बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना नाम कमाया। इसके बाद उन्होंने एसेट मैनेजमेंट फर्म बनाई। विवेक ने बायोटेक कंपनी रोयवेंट साइंसेज की स्थापना की जो अब 7 अरब डॉलर की हो चुकी है। विवेक एक इन्वेस्टमेंट फर्म भी चलाते हैं।
विवेक रामास्वामी ने कहा है कि वे ओहियो में सीनेट की नियुक्ति से अपना नामांकन वापस ले लेंगे। बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बात करते हुए, रामास्वामी ने कहा कि ओहियो के गवर्नर माइक डेविन सीनेट के पद के लिए जिसे भी चुनेंगे, उसे "कुछ बड़े पद भरने होंगे" क्योंकि यह पद अमेरिकी उपराष्ट्रपति-चुनाव जेडी वेंस द्वारा खाली छोड़े जाने के बाद खाली हुआ था, जो राज्य के पूर्व सीनेट थे।