Attack On Shop Of Nijjar Killing Accused: खालिस्तानी आतंकी गुरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट की दुकान पर हमला हुआ है।
भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच पिछले साल काफी तनाव हो गया था। 18 जून, 2023 को कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत का हाथ बताया था। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने देश की संसद में निज्जर की हत्या में भारत की खुफिया एजेंसियों का हाथ बताया था। ट्रूडो के इस झूठे आरोप को भारतीय सरकार ने सिरे से नकार दिया था। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच संबंधों में भी दरार पड़ गई थी। हालांकि कनाडा का यह आरोप बेबुनियाद निकला और निज्जर की हत्या में पाकिस्तान की आईएसआई के दो एजेंट राहत राव और तारिक कियानी का नाम सामने आया। भारत कर आरोप डालने के लिए आईएसआई ने ऐसा किया था। लेकिन निज्जर की हत्या में शामिल एक आईएसआई एजेंट की दुकान पर अब हमला हुआ है।
कियानी की दुकान पर हमला
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सरे स्थित कियानी की दुकान पर हाल ही में हमला किया गया है। कियानी इस दुकान में अपना प्रिंटिंग का कारोबार चलाता है। हालांकि हमले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस हमले में कियानी की दुकान और उसमें रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है।
राहत पर भी हो चुका है हमला
निज्जर की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी राहत पर भी हमला हो चुका है। हाल ही में उस पर किसी ने एक रासायनिक पदार्थ फेंका था।
जांच के दायरे में कियानीऔर राहत
निज्जर की हत्या के मामले में कियानी और उसके सहयोगी एजेंट राहत कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की जांच के दायरे में हैं।
यह भी पढ़ें- बस और कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 17 घायल