scriptजिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर सदस्यों ने की चर्चा | Members discussed about regional development in the District Panchayat | Patrika News
अनूपपुर

जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर सदस्यों ने की चर्चा

दुकान आवंटन अनियमितता, बंद पुल निर्माण कार्य सहित सचिव के अन्यत्र पदस्थापना की भी रखी मांग, अपूर्ण निर्माण कार्यो पर की समीक्षा

अनूपपुरDec 08, 2019 / 08:11 pm

Rajan Kumar Gupta

Members discussed about regional development in the District Panchayat

जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर सदस्यों ने की चर्चा

अनूपपुर। जिपं सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की संयुक्त बैठक ७ दिसम्बर की दोपहर जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में जिपं सभागार में आयोजित की गई। जिसमें स्थायी समिति की नियमित बैठक आयोजन न होने, विकास कार्यों के अपूर्ण कार्यों की विभागवार समीक्षा, हर्री से कटकोना क्षतिग्रस्त मार्ग एवं पुलिया निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। सदस्यों ने परफॉरमेंस ग्रान्ट के अंतर्गत वित्तीय वर्ष के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव लाया। जिसकी जानकारी में बताया गया कि परफॉरमेंस ग्रान्ट के अंतर्गत अभी राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिपं सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम ने पुष्पराजगढ़ जनपद मुख्यालय के ग्राम किरगी में दुकान आवंटन अनियमितता की जांच अनुसार दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। वहीं सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत के कार्यों के लिए अधिकारियों को कार्य आवंटन के संबंध में जानकारी चाही। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री ने शासन द्वारा की गई नवीन व्यवस्था से सदन को अवगत कराया। सदस्य स्नेहलता सोनी ने ग्राम पंचायत केल्हौरी अंतर्गत की गई शिकायत का जांच प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करने की मांग की गई। साथ ही चचाई बाबाकुटी में बनवाए जा रहे सेतु निगम के पुल निर्माण कार्य लम्बे समय से बंद होने पर निगम से पत्राचार कर कार्य प्रारंभ करने की मांग रखी। जपं पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने ग्राम पंचायत अमगवां के सचिव को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग रखी। बैठक में सदस्यों ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पर भी जोर दिया। बैठक में जिपं सीईओ सरोधन सिंह, जिपं के सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम, भूपेन्द्र सिंह, मंगलदीन साहू, सरला सिंह, स्नेहलता सोनी, माया चौधरी, शकुंतला सिंह श्याम, जप पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, विधायक कोतमा के प्रतिनिधि अशोक त्रिपाठी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Anuppur / जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर सदस्यों ने की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो