अनूपपुर

इंजन पर चढ़े मालगाड़ी के डिब्बे, हादसे में लोको पायलट की मौत

-अनूपपुर में हादसे का शिकार हुए चचाई प्लांट की ट्रेन-हादसे में लोको पायलट की मौत-ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी

अनूपपुरJan 11, 2022 / 03:45 pm

Faiz

इंजन पर चढ़े मालगाड़ी के डिब्बे, हादसे में लोको पायलट की मौत

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास जब ये ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया तो इंजन के पीछे का हिस्सा अनियंत्रित होकर इंजन के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में 65 वर्षीय लोको पायलट एन.यू हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- ट्रेन में युवती ने युवक पर फैंका तेजाब, घटना से डिब्बे में लगी आग, हड़बड़ाकर चलती ट्रेन से कूदे कई यात्री


घटना के स्पष्ट कारण का नहीं चला पता

https://www.dailymotion.com/embed/video/x870kxq

फिलहाल, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच शुरु कर दी है। लेकिन, घटना के कारणों को अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं, तस्वीरों में देख कर नजर आ रहा है कि, बैगन का अगला पहिया का कपलर टूट जाने के चलते ये हादसा घटित हुआ होगा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारण का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।

 

यह भी पढ़ें- पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक मामला : मानव श्रृंखला बनाकर भाजपाइयों ने लिखा ‘I Love Modi’

 

यह भी पढ़ें- Corona Effect : 10वीं और 12वीं परीक्षा से पहले MP Board का बड़ा फैसला, जरूर जान लें

Home / Anuppur / इंजन पर चढ़े मालगाड़ी के डिब्बे, हादसे में लोको पायलट की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.