scriptई-केवायसी 2 दिन में नहीं करवाई तो रूक जाएगी किसान सम्मान निधि की किश्त | Kisan Samman Nidhi installment will stop if e-KYC is not done | Patrika News
अशोकनगर

ई-केवायसी 2 दिन में नहीं करवाई तो रूक जाएगी किसान सम्मान निधि की किश्त

किसानों ने दो दिन में पोर्टल पर ईकेवायसी नहीं कराई तो उनकी सम्मान निधि की किस्त रुक जाएगी।

अशोकनगरAug 14, 2022 / 03:57 pm

Subodh Tripathi

ई-केवायसी 2 दिन में नहीं करवाई तो रूक जाएगी किसान सम्मान निधि की किश्त

ई-केवायसी 2 दिन में नहीं करवाई तो रूक जाएगी किसान सम्मान निधि की किश्त

अशोकनगर. सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिसकी किश्त उन्हें समय समय पर मिलती है, चूंकि इस किश्त को प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर उनकी जानकारी होना भी जरूरी है, इसलिए शासन के निर्देश हैं कि किसान ई-केवायसी करवा लें, जिन किसानों ने अभी तक ई केवायसी नहीं करवाई है, वे दो दिन के अंदर करवा लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और उनकी किश्त भी समय पर आ जाए।

 

जिले के 18 हजार 721 किसानों ने अब तक अपनी ईकेवायसी नहीं कराई है, इससे यह किसान शेष रह गए हैं। विभाग का कहना है कि यदि इन किसानों ने दो दिन में पोर्टल पर ईकेवायसी नहीं कराई तो उनकी सम्मान निधि की किस्त रुक जाएगी।

जिले में एक लाख 31 हजार 315 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तें दी जाती हैं, लेकिन शासन ने अब सभी किसानों को ईकेवायसी कराना अनिवार्य किया है, ताकि जानकारी अपडेट हो सके, लेकिन अब तक सिर्फ एक लाख 12 हजार 594 किसानों की ही ईकेवायसी हो सकी है और जिले में अभी 18 हजार 721 किसान शेष रह गए हैं। यानी योजना का लाभ ले रहे 85.74 फीसदी किसानों ने ही अपनी ईकेवायसी कराई है और 14.26 फीसदी किसान शेष हैं।

हर किस्त में जिले में आती है 26.26 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के किसानों को हर किस्त में 26 करोड़ 26 लाख 30 हजार रुपए राशि आती है। यदि 18 हजार 721 किसानों की किस्त रुकी तो इस बार तीन करोड़ 74 लाख 42 हजार रुपए की राशि जिले में कम आएगी। भू-अभिलेख अधिकारियों के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन से किसानों को ईकेवायसी के अंतिम बार दो दिन का समय दिया गया है और इन दो दिन में ईकेवायसी कराने वाले किसानों को योजना की किस्त का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 565 रुपए किलो बिक रही कैलिफोर्निया से आई 404 कंटेनर बादाम, देखें रेट लिस्ट

स्थान कुल ईकेवायसी शेष

अशोकनगर 27052 22950 4102

मुंगावली 37997 33635 4362

ईसागढ़ 30735 25808 4927

चंदेरी 20920 17636 3284

शाढ़ौरा 14611 12565 2046

कुल 131315 112594 18721

(मुंगावली में पिपरई-बहादुरपुर, ईसागढ़ में नईसराय के आंकड़े शामिल।)

Home / Ashoknagar / ई-केवायसी 2 दिन में नहीं करवाई तो रूक जाएगी किसान सम्मान निधि की किश्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो