scriptइंडोनेशिया: अलगाववादी हमलों में 31 लोगों की मौत, शवों की तलाश जारी | 31 killed in Papua Attack in Indonesia | Patrika News
एशिया

इंडोनेशिया: अलगाववादी हमलों में 31 लोगों की मौत, शवों की तलाश जारी

मृतकों की संख्या अभी आगे बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Dec 05, 2018 / 08:49 am

Siddharth Priyadarshi

Indonesia attack

इंडोनेशिया: अलगाववादी हमलों में 31 लोगों की मौत, शवों की तलाश जारी

सुमात्रा। इंडोनेशिया में अलगाववादी हमलों में कुल 31 लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया के अशांत पापुआ प्रांत में अलगाववादी हमलों 31 निर्माण श्रमिकों के में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इंडोनेशिया के सुरक्षा अधिकारी मजदूरों के शव बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों की संख्या अभी आगे बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

अमरीका की पाकिस्तान को नसीहत, पीएम मोदी के शांति प्रयासों में साथ दें

31 मजदूरों की मौत

पापुआ पुलिस के प्रवक्ता सूरयादी दियाज ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि नडुगा जिले के एक सुदूर पहाड़ी गांव में सरकारी पुल निर्माण परियोजना पर बंदूकधारियों ने हमला कर रविवार को कम से कम 24 मजदूरों की हत्या कर दी थी।प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पापुआ पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में आठ अन्य श्रमिक स्थानीय नेता के आवास की ओर भाग गये थे लेकिन एक दिन बाद उन्हें भी तलाश कर मार डाला गया। एक दूसरा सशस्त्र समूह आया और उनमें से सात की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया है कि कम से कम आठ मजदूर बच निकलने में सफल रहे। बता दें कि इंडोनेशिया में हाल के दिनों में किया गया यह सबसे बड़ा सशस्त्र आपराधिक हमला है।

2019 विश्वकप से पहले ही गंभीर ने लिया संन्यास, फैंस को रुला कहा क्रिकेट को bye-bye

अशांत है पापुआ प्रांत

बता दें कि इन दिनों इंडोनेशिया अशांत है। मजदूरों के 31 शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इलाके में अभी भी जहां तहां शव बिखरे पड़े हैं। सुरक्षा बलों के जवान जगह-जगह तैनात हैं। बता दें कि पापुआ इलाका अलगाववादियों का मजबूत गढ़ है।

Home / world / Asia / इंडोनेशिया: अलगाववादी हमलों में 31 लोगों की मौत, शवों की तलाश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो