Afghanistan Crisis: एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं हो सकेगी ऑपरेट, एयरस्पेस बंद होने के बाद सभी उड़ानों को रोका
नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 02:47:54 pm
Afghanistan Crisis काबुल में लगातार बिगड़ रहे हालात, एयरपोर्ट पर अफरातफरी के बाद बंद हुआ एयरस्पेस, Air India Fligh नहीं हो सकेगी ऑपरेट
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) पर तालिबान ( Taliban ) के कब्जे के बाद हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग से मची भगदड़ के बाद सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। काबुल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह फैसला किया। इसके चलते एयर इंडिया फ्लाइट ( Air India Flight ) ऑपरेट नहीं की जा सकेगी।