scriptUS Flag removed from embassy in Kabul America Focus on Escape from Afghanistan | Afghanistan: 20 साल की जंग के बाद तालिबान से हारा अमरीका! दूतावास से झंडा हटने के बाद निकलने की तैयारी | Patrika News

Afghanistan: 20 साल की जंग के बाद तालिबान से हारा अमरीका! दूतावास से झंडा हटने के बाद निकलने की तैयारी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 01:47:56 pm

Afghanistan काबुल में पूरी तरह खाली हुआ अमरीकी दूतावास, राष्ट्रपति जो बिडेन ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए 1000 अतिरिक्त सैनिक भेजने का लिया फैसला, 2000 अफगानी स्पेशल वीजा पर जाएंगे अमरीका

231.jpg
नई दिल्ली। काबुल ( Kabul ) के अमरीकी दूतावास ( US Embassy ) से उसका झंडा हटा लिया गया है। तालिबान ( Taliban ) के कब्जे के बाद अमेरिका जैसा देश भी बेबस नजर आ रहा है। यही वजह है कि अमरीका ने काबुल स्थित अपने दूतावास को पूरी तरह खाली कर दिया है। सभी कर्मचारियों को एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया है, जहां से वे अमरीका वापस आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.