scriptजापान में 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी | Magnitude 7.0 earthquake has struck off Japan | Patrika News
एशिया

जापान में 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी

जापान के क्यूशू तट पर शनिवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसके बाद सुनामी की लहरें उठीं

Nov 14, 2015 / 01:19 pm

अमनप्रीत कौर

Japan

Japan

टोक्यो। दक्षिण पश्चिमी जापान के क्यूशू तट पर शनिवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद कोगोशिमा प्रांत के दक्षिणी हिस्से में सुनामी की हल्की लहरें भी उठीं।

जापानी मौसम विभाग जेएमए के मुताबिक, कोगोशिमा के माकुराजाकी में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप के करीब एक घंटे बाद ही इसका असर तब देखने को मिला जब नाकानोशिमा द्वीप पर सुनामी की 30 सेंटीमीटर की लहरें दर्ज की गई। भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी अब हटा ली गई है।

परमाणु नियमन प्राधिकरण ने बताया कि कोगोशिमा के सातसुमासेंदई के सेंदई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 दर्ज की गई है।

Home / world / Asia / जापान में 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो