scriptम्यामांर: आंग सान सू की के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होगी अदालती कार्यवाही | Myanmar Military Government will start Court Hearing on Aung Suu Kyi | Patrika News
एशिया

म्यामांर: आंग सान सू की के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होगी अदालती कार्यवाही

सरकारी अभियोजकों को राजधानी नेपीता की कोर्ट में 28 जून तक अपना पक्ष रख दिया है।

नई दिल्लीJun 09, 2021 / 05:54 pm

Mohit Saxena

Aung Suu Kyi

Aung Suu Kyi

नेपीता। म्यांमार की सैन्य सरकार अपदस्थ नेता आंग सान सूकी के खिलाफ अगले सप्ताह सोमवार को कोर्ट में अपना मामला पेश करेगी। सूकी के वकीलों ने इस बारे में पुष्टि की है। सूकी पर लगे पांच आरोपों पर सुनवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन को सरेआम मारा थप्पड़, दो लोगों को किया गिरफ्तार

सरकारी अभियोजकों को राजधानी नेपीता की कोर्ट में 28 जून तक अपना पक्ष रख दिया है। इसके बाद सूकी की ओर से बचाव पक्ष को 26 जुलाई को अपना पक्ष रखना होगा।

सू की और उनके विश्वस्त दोनों नेताओं पर ऐसी सूचनाएं फैलाने का आरोप है, जिससे अशांति पैदा हो सकती थी। सू की पर 2020 में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना वायरस महामारी जैसी प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून तोड़ने का आरोप भी है।
यह भी पढ़ें

मेहुल चोकसी के वकीलों ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस कर रही जांच

गौरतलब है कि सेना ने फरवरी में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सूकी को गिरफ्तार किया था। तख्तापलट के खिलाफ जनविरोध मजबूत बना रहा और हाल के माह इसने सशस्त्र विद्रोह का रूप ले लिया। सूकी के समर्थकों का आरोप है कि उनकी नेता पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

Home / world / Asia / म्यामांर: आंग सान सू की के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होगी अदालती कार्यवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो