scriptपाकिस्तान: तेज रफ्तार वाहन ने खड़ी बस में मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत | Pakistan: 18 killed in road accident | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: तेज रफ्तार वाहन ने खड़ी बस में मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत

खड़ी बस में ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है।

Jul 16, 2018 / 12:08 pm

Saif Ur Rehman

road accident

File

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें 18 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे और सकरंद से लौट रहे थे। रास्ते में वाहन में कुछ खराबी आई जिसके बाद चालक ने टायर बदलने के लिए बस रोकी कि तभी वहां से गुजर रहे ट्रेलर (माल ढुलाई करने वाला बड़ा वाहन) ने खड़े वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे के बाद ये बड़ा हादसा हो गया। राहत टीमों के अनुसार, 30 घायलों में से छह की हालत गंभीर है। मलबा हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहतकर्मियों ने आशंका जताई है कि मलबे के नीचे और लोगों के दबे हो सकते हैं। घायलों को ईधी एंबुलेंस के जरिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जख्मियों को हाला और हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार चल रहा है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश: नदी में डूबने से 5 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत, सभी के शव बरामद


हादसों का शिकार होते लोग

सड़क दुर्घटना में रोज सैकड़ों लोगों की जानें जाती है। यह हादसे सड़क पर वाहन चलाने की सही जानकारी ना होने पर, असावधानी बरतने पर, वाहन चलाते वक्त फोन पर बातें करना आदि जैसी बातों से होते हैं। पाकिस्तान में हादसों के पीछे यहीं कारण है। लोग वहां पर अभी पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में काफी लोग मारे जाते हैं। पाकिस्तान के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2015-16 में पाकिस्तान में 9100 सड़क हादसे हुए। इन सड़क दुर्घटना में 4448 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं 11544 लोग घायल हुए। आप को ये भी बता दें कि 10636 वाहन इन दुर्घटनाओं में शामिल रहे। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यृ दर 15.4 है।

Home / world / Asia / पाकिस्तान: तेज रफ्तार वाहन ने खड़ी बस में मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो