scriptपाकिस्तान: उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग, लाहौर एयरपोर्ट में कराई गई आपात लैंडिंग | Pakistan: Fire in PIA Flight engine after takeoff, emergency landing made in Lahore | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग, लाहौर एयरपोर्ट में कराई गई आपात लैंडिंग

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान लाहौर से जद्दा जा रहा था
उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान को आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई

नई दिल्लीSep 15, 2019 / 10:57 pm

Anil Kumar

pia_flight.jpg

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया। दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक विमान के इंजन में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद आग लग गई।

हालांकि, कोई बड़ा हादसा हो पाता उससे पहले ही पायलट ने फुर्ती दिखाते हुए विमान को सुरक्षित लैंडिंग करा लिया। जब यह घटना घटी उस दौरान विमान में करीब 200 यात्री सवार थे।

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक के बीच सहमति, श्रद्धालुओं को मिलेंगी फ्री भोजन और अन्य सुविधाएं

यह विमान पाकिस्तान से जद्दा जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान पीके-759 के एक इंजन में अचानक आग लगने के बाद उसे फौरन अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर आपातकाली स्थिति में वापस लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सभी यात्रियों को दुसरे विमान से दोपहर में जद्दा भेजा गया।

pia_airline.jpg

तकनीकी खराबी के कराण कराई गई लैंडिंग: अधिकारी

इस घटना के संबंध में PIAके एक अधिकारी ने कहा है कि रविवार सुबह उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में अचानक आग लग गई। हालांकि इसका पता चलते हुए पायलट ने फौरन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया, जिसके बाद विमान को आपात स्थित में लैंडिंग कराई गई।

उन्होंने बताया कि पायलट ने अनुमति मिलने के साथ ही फुर्ती दिखाते हुए सूझबूझ के साथ विमान को सफलतापूर्वक उतारा लिया। इस दौरान कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

आतंकरोधी अभियान में मारा गया लादेन का बेटा आतंकी हमजा, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की पुष्टि

PIA के प्रवक्ता मसूद तजवार ने अधिकारियों के ठीक उलट दावा किया है कि विमान में आग नहीं लगी थी। उन्होंने बताया कि विमान पीके-759 में उड़ान भरने पर एक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद उसे आपात लैंडिंग कराई गई।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही PIA के एक विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद विमान को लाहौर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / पाकिस्तान: उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग, लाहौर एयरपोर्ट में कराई गई आपात लैंडिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो