scriptअंतरिक्ष में बढ़ते भारत के कदम से बौखलाया पाक, भारत पर नजर रखने के लिए लॉन्च करेगा अंतरिक्ष कार्यक्रम | Pakistan set to laucnh new space programme | Patrika News
एशिया

अंतरिक्ष में बढ़ते भारत के कदम से बौखलाया पाक, भारत पर नजर रखने के लिए लॉन्च करेगा अंतरिक्ष कार्यक्रम

पाकिस्तान अपने नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए विदेशी सैटलाइट पर निर्भरता को कम करना चाहता है।

Apr 29, 2018 / 07:51 pm

Saif Ur Rehman

pak space
नई दिल्ली : भारत लगातार अंतरिक्ष में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस बात से बेचैन पाकिस्तान ने भी अपना अंतरिक्ष बजट बढ़ाने जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अगले वित्तीय वर्ष में एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका मकसद भारत पर नजर रखना है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार इस कार्यक्रम के माध्यम से पाकिस्तान अपने नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए विदेशी सैटलाइट पर निर्भरता को कम करना चाहता है। खासकर अमरीकी और फ्रांसीसी सैटलाइट्स पर निर्भरता कम की जाएगी।
4.7 अरब रुपए का है बजट
खबरों के मुताबिक 2018-19 के लिए स्पेस एंड अपर एट्मॉस्फियर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (Suparco) का बजट 4.7 अरब रुपए रखा गया है। जिसमें 2.55 अरब रुपए 3 नए प्रोजेक्ट्स के लिए हैं। बता दें कि Suparco अंतरिक्ष तकनीक को लेकर छात्रों और जनता को जागरूक कर रहा है। 2005 से ही नियमित तौर पर तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
मल्टी-मिशन सैटलाइट के लिए 1.35 अरब रुपए
Suparco के लिए आवंटित 4.7 अरब रुपए के बजट में पाकिस्तान मल्टी-मिशन सैटलाइट (PakSat- MM1) के लिए 1.35 अरब रुपए देगा। इसके अलावा पाकिस्तान 1 अरब रुपये से कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्पेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि PakSat-MM1 की कुल लागत 27.57 अरब रुपए है और अंतरिक्ष केंद्र को स्थापित करने की लागत 26.91 अरब रुपए है।
pak
क्यों जरूरी है पाकिस्तान के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम ?
विश्लेषक कह रहे हैं कि आधुनिक अंतरिक्ष कार्यक्रम मौजूदा समय की आवश्यकता हैं क्योंकि जीपीएस, मोबाइल टेलिफोनी और इंटरनेट समेत सिविल कम्युनिकेशन सेक्टर की मांग बढ़ रही है। इसके अलावा क्षेत्र में बदलते समीकरण के मद्देनजर भी आधुनिक अंतरिक्ष कार्यक्रम इस समय की जरूरत है। एक रक्षा विश्लेषक मारिया सुल्तान के अनुसार, ‘क्षेत्र में 2 असामान्य गतिविधियां रणनीतिक स्थिति को प्रभावित कर रही हैं- सबसे पहले तो पाकिस्तान को भारत पर नजर रखनी है। दूसरी बात यह है कि पहले उनके प्रोग्राम सीमित गुणवत्ता वाले थे लेकिन अब अमरीका भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में सक्रिय तौर पर मदद कर रहा है।’

Home / world / Asia / अंतरिक्ष में बढ़ते भारत के कदम से बौखलाया पाक, भारत पर नजर रखने के लिए लॉन्च करेगा अंतरिक्ष कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो