scriptSolar Eclipse 2023: हाइब्रिड सूर्यग्रहण इस राशि के लिए आफत, बचने के लिए जरूर कर लें ये उपाय | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Solar Eclipse 2023: हाइब्रिड सूर्यग्रहण इस राशि के लिए आफत, बचने के लिए जरूर कर लें ये उपाय

Solar Eclipse 2023: Hybrid Solar eclipse will be dangerous for Aries: बुध के मेष और मंगल के मिथुन राशि में होने के कारण राशि परिवर्तन योग बन रहा है। चूंकि यह मेष राशि में ही बन रहा है, तो मेष राशि वालों को इस राशि परिवर्तन के योग से बेहद अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में बता रहे हैं मेष राशि को कैसे प्रभावित करेगा सूर्य ग्रहण, किन उपायों को करने से मिलेगी मुश्किलों से राहत…

Apr 15, 2023 / 02:01 pm

Sanjana Kumar

solar_eclipse_bad_effects_on_aries_zodiac_sign_and_remedies.jpg

Solar Eclipse 2023: Hybrid Solar eclipse will be dangerous for Aries: 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में लग रहा है। यह सूर्य ग्रहण सम्पूर्ण मानव जाति पर कुछ अशुभ तो कुछ शुभ प्रभाव दिखाएगा। दरअसल, मंगल के मिथुन में और बुध के मेष राशि में होने से अशुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिष के मुताबिक, मंगल मेष राशि और बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी है। वहीं, सूर्यग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में राहु और बुध के साथ होंगे। बुध के मेष और मंगल के मिथुन राशि में होने के कारण राशि परिवर्तन योग बन रहा है। चूंकि यह मेष राशि में ही बन रहा है, तो मेष राशि वालों को इस राशि परिवर्तन के योग से बेहद अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में बता रहे हैं मेष राशि को कैसे प्रभावित करेगा सूर्य ग्रहण, किन उपायों को करने से मिलेगी मुश्किलों से राहत…

इस राशि के जातक रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के प्रभाव से मेष राशि के लोगों के जीवन में विशेष रूप से उतार-चढ़ाव आएगा। दरअसल यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में ही लग रहा है। इसीलिए सबसे बुरा असर मेष राशि के लोगों पर ही पड़ेगा। ये लोग कानूनी मामलों में फंस सकते हैं। कारोबार में इन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। सूर्य ग्रहण के बाद से इन लोगों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे सकती है। इनके रिश्तों में भी इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मेष राशि के लोग शरीर और मन से बलवान होते हैं। उनका स्वामी मंगल होता है और मंगल के प्रभाव के कारण से शरीर बलिष्ठ होने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास भी ऊंचा होता है। हालांकि स्वभाव से ये लोग क्रोधी बहुत होते हैं। इनका क्रोध बहुत तेज होता है। लेकिन ये लोग अपने गुस्से का जाहिर करने के बजाय दबा लेते हैं। ऐसे में सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष राशि वालों का आत्मबल कमजोर करेगा। चूंकि चंद्रमा भी आठवें भाव में बैठेगा तो, इस सूर्यग्रहण के प्रभाव से इनका आत्मबल कमजोर होता चला जाएगा। यहां तक कि इन लोगों की निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। इन्हें आग से सावधान रहना होगा। सड़क पर चलते हुए ध्यान रखना होगा क्योंकि वाहन दुर्घटना का खतरा भी इनके सिर पर मंडरा रहा है। जिन लोगों को पेट से जुड़ी बीमारियां हैं, वे लोग सतर्क रहें इनकी परेशानी बढ़ सकती है।

ग्रहण के प्रभाव से रहें सावधान
मेष राशि वालों को इस सूर्यग्रहण के प्रभाव से दांपत्य जीवन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों के लिए शुक्र का प्रभाव भी बुरा ही बना हुआ रहेगा। इस राशि के पुरुषों को प्रोस्टेट से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल न करें, छोटी सी परेशानी हो तो भी डॉक्टर से सलाह लें। इस राशि के लोगां को अनावश्यक खर्चों पर लगाम कसनी होगी। यदि आप किसी निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यह निवेश फिलहाल टाल दें। सड़क पर गाड़ी चलाते हुए शराब का सेवन करने से दूर रहें।

ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने करें ये जरूरी उपाय
हनुमान जी की पूजा-सेवा करें, लाल मुंह वाले बंदरों को भोजन खिलाएं। ग्रहण काल में हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ जरूर करें। आप इस दौरान भागवत का पाठ भी कर सकते हैं। ऐसा करने से ग्रहण के अशुभ प्रभाव से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। एक बात का खास ख्याल रखें सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बिल्कुल न निकलें।

Home / Astrology and Spirituality / Solar Eclipse 2023: हाइब्रिड सूर्यग्रहण इस राशि के लिए आफत, बचने के लिए जरूर कर लें ये उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो